IPL 2026 Auction : आईपीएल 2026 नीलामी -1355 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 16 दिसंबर को अबू धाबी में लगेगी बोली

IPL 2026 Auction अपडेट: 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, 2 करोड़ बेस प्राइज में सिर्फ दो भारतीय। मैक्सवेल, डु प्लेसिस बाहर; आंद्रे रसेल संन्यास ले चुके। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी मिनी ऑक्शन।

IPL 2026 Auction : आईपीएल 2026 नीलामी का बिग अपडेट

IPL 2026 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के 19वें सीजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार की मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में आयोजित होगी। नीलामी से पहले बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें रिकॉर्ड 1355 खिलाड़ी शामिल हुए हैं।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि 2 करोड़ रुपये के उच्चतम बेस प्राइज वाले 45 खिलाड़ियों में केवल दो भारतीय खिलाड़ी ही मौजूद हैं। वहीं कई बड़े नाम इस बार ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे।

IPL 2026 Auction : कितने खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस बार रजिस्ट्रेशन की स्थिति इस तरह है—

कुल खिलाड़ी: 1355
भारतीय खिलाड़ी: 1062
विदेशी खिलाड़ी: 293
कैप्ड खिलाड़ी: 212
अनकैप्ड खिलाड़ी: 1121
एसोसिएट देशों से: 22

इस बार इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान के कई स्टार खिलाड़ियों ने भी नीलामी में नाम दिया है।

IPL 2026 Auction : मैक्सवेल, डु प्लेसिस और आंद्रे रसेल नहीं होंगे नीलामी का हिस्सा

नीलामी से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल से दूरी बनाने का फैसला लिया है—

ग्लेन मैक्सवेल नीलामी में शामिल नहीं होंगे
फाफ डु प्लेसिस ने अपना नाम वापस ले लिया
आंद्रे रसेल पहले ही आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं

इन बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से टीमों की रणनीतियों पर बड़ा असर पड़ सकता है।

2 करोड़ बेस प्राइज वाले खिलाड़ी कौन-कौन

2 करोड़ रुपये के शीर्ष ब्रैकेट में 45 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें प्रमुख नाम हैं—

रवि बिश्नोई (भारत)
वेंकटेश अय्यर (भारत)
मुजीब उर रहमान
नवीन-उल-हक
स्टीव स्मिथ
गस एटकिंसन
फिन एलन
डेवोन कॉनवे
काइल जैमीसन
राचिन रविंद्र
डेविड मिलर
एनरिक नॉर्टजे
तबरेज़ शम्सी
वानिंदु हसरंगा
महेश थीक्षाना
जेसन होल्डर
अल्ज़ारी जोसेफ

इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है क्योंकि कई टीमों के पास बड़ा पर्स उपलब्ध है।

IPL 2026 Auction : स्टीव स्मिथ ने भी कराया रजिस्ट्रेशन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इस बार नीलामी में वापस आने का फैसला किया है।
2025 की मेगा ऑक्शन में वे अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन 2025–26 सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार टीमें उन पर दांव लगा सकती हैं।

IPL 2026 Auction : क्यों खास होगी IPL 2026 की मिनी ऑक्शन

कई फ्रेंचाइजियों के पास बड़ा पर्स
अनुभवी खिलाड़ियों के हटने से नई रणनीतियाँ
युवा खिलाड़ियों पर भारी बोली की संभावना
विदेशी खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या से मुकाबला कड़ा होगा

सभी की निगाहें 16 दिसंबर 2025 को होने वाली इस हाई-प्रोफाइल नीलामी पर टिकी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *