DELHI PREMIER LEAGUE AUCTION : दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का ऑक्शन 6 और 7 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है, जिसमें इस बार क्रिकेट फैंस को आईपीएल के 10 बड़े सितारे एक ही मंच पर देखने को मिलेंगे. ऑक्शन के पहले दिन यानी 6 जुलाई को पुरुष खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जबकि 7 जुलाई को महिला खिलाड़ियों की नीलामी होगी.
ज्यादा नजरें ऋषभ पंत पर होंगी
सबसे ज्यादा नजरें होंगी ऋषभ पंत पर, जो आईपीएल 2025 के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग में भी उनके लिए फ्रैंचाइजियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. उनके अलावा ईशांत शर्मा, हर्षित राणा, प्रियांश आर्या, सुयश शर्मा, मयंक यादव, दिग्वेश राठी, आयुष बडोनी, हिम्मत सिंह और अनुज रावत जैसे नाम भी ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं.
कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी
इस सीजन DPL में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. पहले सीजन में सिर्फ 6 टीमों ने भाग लिया था. नई टीमें ‘आउटर दिल्ली’ और ‘नई दिल्ली’ फ्रैंचाइज़ी होंगी, जिनका स्वामित्व सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सॉल्यूशंस व क्रेयॉन एडवरटाइजिंग लिमिटेड के पास है.
पहले से मौजूद टीमों में सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लॉयंस शामिल हैं.
दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की इस पहल ने लोकल क्रिकेट को नई पहचान दी है और इस बार आईपीएल सितारों की मौजूदगी से लीग का रोमांच चरम पर रहने वाला है.