Redington India Share Price Rally: आईटी और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड (Redington India Ltd) के शेयरों में मंगलवार को गजब की तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 19% उछलकर 289 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गए. बीएसई और एनएसई पर शेयरों में जबरदस्त कारोबार हुआ, जो पिछले दो हफ्तों के औसत से करीब 120 गुना ज्यादा था.
iPhone 17 से कनेक्शन
Redington India भारत में मोबाइल फोन और टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स की सप्लाई चेन मैनेजमेंट करती है. कंपनी Apple और Samsung जैसी दिग्गज कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी है. Redington ने 2007 में Apple Mac और 2011 में iPhone के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एग्रीमेंट किया था.
अब 9 सितंबर को लॉन्च हुए iPhone 17 Series की बिक्री 19 सितंबर से शुरू होने वाली है. इसी वजह से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई.
स्टॉक का प्रदर्शन
52-हफ्ते का हाई: 334.80 रुपये
52-हफ्ते का लो: 158.61 रुपये
1 साल का रिटर्न: 51%
5 साल का रिटर्न: 382%+
मार्च 2025 को खत्म तिमाही में कंपनी ने 918 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि पूरे वित्त वर्ष में मुनाफा 1,821 करोड़ रुपये रहा. हालांकि जून तिमाही में मुनाफा घटकर 233 करोड़ रुपये रह गया.
iPhone 17 की डिमांड और Apple से जुड़ी सप्लाई चेन की वजह से Redington India के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. आने वाले समय में iPhone 17 की बिक्री और कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर इसका असर निवेशकों के लिए अहम रहेगा.