Indigo Flight Cuts : इंडिगो पर सरकार की सख्ती- 10% रूट कट, ऑपरेशनल संकट पर खुली बड़ी कार्रवाई

Indigo Flight Cuts : इंडिगो के ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार की बड़ी कार्रवाई; 10% रूट कटौती का आदेश, किराया नियंत्रण पर सख्त अनुपालन, रिफंड प्रोसेस किए गए और DGCA ने CEO पीटर एल्बर्स को दोबारा तलब किया।

Indigo Flight Cuts : इंडिगो संकट पर सरकार का बड़ा फैसला: 10% फ्लाइट रूट में कटौती, CEO ने मंत्री के सामने रखी पूरी रिपोर्ट

Indigo Flight Cuts : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) के ऑपरेशनल संकट को लेकर केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। मंगलवार (9 दिसंबर 2025) को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) में इंडिगो मैनेजमेंट और केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू के साथ अहम बैठक हुई।

इस बैठक से कुछ घंटों पहले ही इंडिगो ने घोषणा कर दी कि उसकी सभी उड़ानें अब सामान्य तरीके से संचालित हो रही हैं और ऑन-टाइम परफॉर्मेंस फिर ट्रैक पर लौट आया है। लेकिन सरकार ने एयरलाइन को लेकर कई कड़े आदेश जारी किए हैं।

Indigo Flight Cuts : मंत्रालय ने इंडिगो पर चलाया सख्त डंडा — 10% रूट में कटौती का आदेश

बैठक के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ किया कि इंडिगो की हालिया गड़बड़ियों को देखते हुए: इंडिगो को 10% रूट में कटौती करनी होगी। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि ऑपरेशंस स्थिर हो सकें। बार-बार हो रही फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी पर लगाम लगे।

Indigo Flight Cuts : किराया नियंत्रण के नियमों का बगैर किसी अपवाद पालन

सरकार ने कहा कि किराए (fares) को लेकर इंडिगो किसी प्रकार की मनमानी नहीं करेगी और सभी नियमों का पालन अनिवार्य होगा। यात्रियों की सुविधा को लेकर एयरलाइन को कड़ी चेतावनी दी। बैगेज डिलीवरी, रिफंड प्रोसेस, कम्युनिकेशन ट्रांसपेरेंसी इन सभी पर मंत्रालय ने कड़े निर्देश दिए।

Indigo Flight Cuts : मंत्री के सामने रिपोर्ट पेश करते समय CEO ने जोड़े हाथ

सूत्रों के मुताबिक बैठक में इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने ऑपरेशनल संकट और आंतरिक गड़बड़ियों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट दी। बैठक में क्रू रोस्टर मैनेजमेंट, फ्लाइट शेड्यूलिंग, इनफॉर्मेशन सिस्टम फेलियर, जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, एल्बर्स ने मंत्री नायडू के सामने स्थिति संभालने की प्रतिबद्धता दिखाते हुए हाथ जोड़कर माफी जैसी भाव-भंगिमा भी दिखाई।

Indigo Flight Cuts : इंडिगो का दावा — “सब कुछ फिर सामान्य”

बैठक से पहले इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि सभी उड़ानें अब सामान्य OTP (On-time performance) सामान्य स्तर पर बुधवार (10 दिसंबर) को करीब 1,900 फ्लाइटें संचालित होंगी।

Indigo Flight Cuts : रिफंड पर बड़ी जानकारी — 100% रिफंड प्रोसेस पूरा

कंपनी ने मंत्रालय को बताया कि दिसंबर तक जिन यात्रियों के रिफंड पेंडिंग थे, वे 100% क्लियर कर दिए गए। शेष बैगेज और रिफंड मामलों को “स्पीड-अप मोड” में निपटाने के लिए सरकार ने कड़ी चेतावनी दी है।

Indigo Flight Cuts : DGCA ने फिर तलब किया CEO को — बुधवार को होगी अलग बैठक

सरकार ने साफ किया है कि CEO पीटर एल्बर्स को 10 दिसंबर को DGCA की विशेष बैठक में फिर बुलाया गया है। DGCA हालिया गड़बड़ियों का तकनीकी ऑडिट भी करेगा।

Indigo Flight Cuts : सरकार चाहती है भरोसा वापस लौटे

बार-बार फ्लाइटें रद्द होने, देरी और यात्रियों की दिक्कतों के बाद इंडिगो की साख पर असर पड़ा है। सरकार के इस सख्त एक्शन से ऑपरेशंस सुधरेंगे, यात्री भरोसा वापस आएगा और इंडिगो को आंतरिक सिस्टम मजबूत करने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *