INDIAN SHUBHAM SHUKLA IN SPACE : 41 साल बाद फिर भारत अंतरिक्ष में, शुभांशु शुक्ला ने स्पेस से किया वीडियो कॉल, बोले- ‘बच्चे की तरह चलना सीख रहा हूं’

New Delhi : Axiom-4 मिशन: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में पहुंचते ही इतिहास रच दिया. उन्होंने स्पेस से लाइव वीडियो कॉल कर देशवासियों को नमस्कार कहा और अपने अनुभव साझा किए. शुक्ला ने कहा, “मैं अब जीरो ग्रैविटी की आदत डाल रहा हूं, जैसे कोई बच्चा चलना सीख रहा हो. मैं वाकई इस पल का आनंद ले रहा हूं.”

शुक्ला ने कहा, “मुझे तिरंगा हमेशा याद दिलाता है कि आप सभी मेरे साथ हैं. यह मिशन भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम और आगामी गगनयान मिशन के लिए एक मजबूत कदम है. मैं चाहता हूं कि आप में से हर कोई इस मिशन का हिस्सा महसूस करे.”

फ्लोरिडा से हुई लॉन्चिंग:
लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला ने अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से उड़ान भरी. वे स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में Axiom-4 मिशन के तहत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों—पैगी व्हिटसन (कमांडर), स्लावोज उज्नान्स्की और टिबोर कपू के साथ रवाना हुए.

नासा के अनुसार, यह यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर बढ़ रहा है और गुरुवार सुबह हार्मनी मॉड्यूल पर डॉक करेगा.

शुक्ला का संदेश देश के नाम:
उन्होंने उड़ान के दौरान कहा, “41 साल बाद हम फिर से अंतरिक्ष में हैं. यह केवल मेरी यात्रा नहीं है. मैं अपने साथ भारतीय तिरंगा ले जा रहा हूं.” शुभांशु शुक्ला 1984 में राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं.

भारत के लिए यह क्षण गौरव और प्रेरणा का है, जो भविष्य में भारतीय अंतरिक्ष अभियानों को और मजबूती देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *