INDIA vs ENGLAND 2nd TEST: शुभमन गिल की ऐतिहासिक डबल सेंचुरी, एजबेस्टन में इंग्लैंड पर टूट पड़ा भारतीय तूफान

IND vs ENG 2nd Test Score : भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है। गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी ठोक दी और इंग्लैंड की धरती पर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर का 221 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

गिल की इस ऐतिहासिक पारी में रवींद्र जडेजा ने भी शानदार सहयोग दिया और दोनों के बीच 203 रनों की साझेदारी हुई। जडेजा 89 रन बनाकर आउट हुए, जबकि वाशिंगटन सुंदर 23 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। इस पारी के दौरान टीम इंडिया ने एजबेस्टन में अपना अब तक का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भी बना लिया है।

गिल 165 रन बनाकर खेल रहे थे जब भारत ने 102 ओवरों में 382/5 रन बना लिए थे। इस दौरान उन्होंने बतौर कप्तान इंग्लैंड में 150 रन बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव भी हासिल किया।

टीम इंडिया की इस धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है और टेस्ट मैच में भारत ने मजबूत पकड़ बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *