India Tour Of Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ही रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान? बड़ा अपडेट आया सामने

रोहित शर्मा पर चयनकर्ताओं का भरोसा कायम

India Tour Of Australia: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तानी को लेकर बड़ी चर्चा चल रही है. बीसीसीआई सूत्रों ने साफ किया है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का कोई इरादा नहीं है. वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और जब तक वह खुद कप्तानी छोड़ने का फैसला नहीं करते, तब तक उन्हें टीम की कमान सौंपी जाएगी.

कोहली और रोहित की वापसी पर उत्साह

वनडे क्रिकेट पर पूरा ध्यान देने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दोनों दिग्गज सात महीने तक मैदान से दूर रहे थे, लेकिन वापसी करते ही बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया को जीत दिलाई.

शुभमन गिल को मिल सकता है आराम

युवा कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को इस दौरे से आराम देने पर विचार हो रहा है. गिल लगातार सभी फॉर्मेट खेल रहे हैं, ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है. चयनकर्ता मानते हैं कि गिल को वनडे या टी20 से थोड़े समय का आराम देना टीम के लिए बेहतर रहेगा.

हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की कमी खलेगी

टीम इंडिया इस दौरे पर अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर नहीं उतरेगी. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या क्वाड्रिसेप्स इंजरी से जूझ रहे हैं, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. ऐसे में मिडिल ऑर्डर और फिनिशर की जिम्मेदारी को लेकर चयनकर्ताओं के सामने चुनौती होगी.

बीसीसीआई की प्राथमिकता

सूत्रों का कहना है कि इस सीजन में भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल छह वनडे मैच खेलने हैं. फिलहाल बोर्ड का फोकस अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर है. इसलिए टीम में किसी बड़े बदलाव की संभावना बहुत कम है.

ब्रॉडकास्टर ने भी दिए संकेत

दिलचस्प बात यह है कि जियो हॉटस्टार ने वनडे सीरीज के प्रमोशनल टीजर में रोहित शर्मा और विराट कोहली की तस्वीरें शामिल की हैं. इससे साफ संकेत मिलता है कि दोनों दिग्गज इस सीरीज का हिस्सा होंगे और रोहित कप्तान के तौर पर टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में रहने की पूरी संभावना है. विराट कोहली की मौजूदगी से टीम का आत्मविश्वास और बढ़ेगा, जबकि शुभमन गिल को आराम मिलने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *