India Squad for South Africa: BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल चोट के कारण बाहर हैं। जडेजा की 50-ओवर फॉर्मेट में हुई वापसी।
India Squad for South Africa : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, केएल राहुल को सौंपी कमान
India Squad for South Africa : दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए BCCI ने रविवार को भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई है। वह तीन मैचों की इस महत्वपूर्ण सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे।

India Squad for South Africa : शुभमन गिल बाहर, जडेजा की वापसी
भारतीय टीम के युवा स्टार शुभमन गिल गर्दन की चोट से पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं। इसी वजह से उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज मिस करने वाले रवींद्र जडेजा की शानदार वापसी हुई है। अनुभवी ऑलराउंडर टीम को मजबूती देंगे।
India Squad for South Africa : अनुभव और युवा का संतुलित मिश्रण
इस स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी मौजूद हैं। साथ ही यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा चेहरों को मौका दिया गया है।

India Squad for South Africa : ऋषभ पंत की भी हुई वापसी
टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर 50-ओवर टीम का हिस्सा बने हैं। कई महीनों के लंबे अंतराल के बाद उनकी ODI टीम में वापसी हुई है, जो टीम के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।
India Squad for South Africa : भारत का पूरा स्क्वाड (15 सदस्य)
रोहित शर्मा
विराट कोहली
यशस्वी जायसवाल
तिलक वर्मा
केएल राहुल (कप्तान)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
वाशिंगटन सुंदर
रवींद्र जडेजा
कुलदीप यादव
नितीश कुमार रेड्डी
ऋतुराज गायकवाड़
हर्षित राणा
ध्रुव जुरेल
प्रसिद्ध कृष्णा
अर्शदीप सिंह

India Squad for South Africa : सीरीज पर होगी सभी की नजर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली यह वनडे सीरीज टीम के कॉम्बिनेशन को परखने के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। कई नए चेहरे अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे, जबकि सीनियर खिलाड़ी अपने अनुभव से टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।