India vs Pakistan Ticket Price Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट 15 लाख में बिक रहा, बॉयकॉट की मांग के बीच बढ़ी डिमांड

Asia Cup 2025 India vs Pakistan Ticket Price: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर जहां कुछ फैंस बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं, वहीं टिकटों की डिमांड आसमान छू रही है।

15 लाख से भी ज्यादा में बिक रहा टिकट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट ब्लैक मार्केट में 15.75 लाख रुपये (AED 66,000) तक में बिक रहा है। जबकि आधिकारिक टिकट बिक्री अभी शुरू भी नहीं हुई है। थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर टिकट 26,256 रुपये (AED 1100) से लेकर 15 लाख रुपये से ज्यादा तक लिस्ट किए गए हैं।

बॉयकॉट की मांग के बीच हाई डिमांड

यह मुकाबला पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार हो रहा है। इसी कारण कुछ फैंस मैच को बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं। इसके बावजूद टिकटों की मांग लगातार बढ़ रही है और ब्लैक मार्केट में इनके दाम आसमान छू रहे हैं।

आयोजकों की चेतावनी

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने फैंस को अलर्ट किया है कि वे किसी भी फर्जी वेबसाइट से टिकट न खरीदें। ईसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद ने कहा कि टिकट बिक्री आधिकारिक वेबसाइट पर अगले दो दिनों में शुरू होगी और फैंस को केवल वहीं से टिकट खरीदना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *