INDIA-ENGLAND TEST : बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने मजबूत स्थिति बना ली है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर 417 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरे सेशन तक भारत का स्कोर शानदार रहा। केएल राहुल ने 84 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली, वहीं ऋषभ पंत ने सिर्फ 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए 65 रन बनाए। पंत की पारी में 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
शुभमन गिल भी शानदार लय में नजर आए और उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। इससे पहले गिल ने पहली पारी में कप्तानी पारी खेलते हुए 269 रन बनाए थे।
भारत ने चौथे दिन के पहले सेशन में 113 रन जोड़े और दो विकेट गंवाए। अब टीम इंडिया की नजरें इस बढ़त को और ज्यादा मजबूत करने पर हैं ताकि इंग्लैंड को एक बड़ी चुनौती दी जा सके।
मैच में भारत की पकड़ फिलहाल बेहद मजबूत नजर आ रही है, और यदि इंग्लैंड को हार से बचना है तो उन्हें इतिहास रचना होगा।