India-China direct flights resume : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद मोदी सरकार ने कूटनीतिक तरीके से जवाब देने की तैयारी तेज कर दी है। कोविड-19 महामारी के दौरान बंद हुई भारत-चीन की सीधी हवाई उड़ानें अगले महीने से फिर शुरू हो सकती हैं।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सरकार ने एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस को चीन के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। यह उड़ानें किसी भी समय शुरू हो सकती हैं, जिससे यात्रा समय और खर्च दोनों कम होंगे।
जून 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत-चीन संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। सीमा विवाद, निवेश पर रोक और कोविड प्रतिबंधों के चलते सीधी उड़ानें बंद थीं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को चीन के तिआनजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी हो सकती है।
यह कदम दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार का संकेत माना जा रहा है और व्यापार, पर्यटन व कूटनीतिक संपर्कों के लिए अहम साबित हो सकता है।