IND vs WI Day 2 Highlights: भारत का दबदबा, कप्तान Shubman Gill का शतक और जडेजा का जादू

IND vs WI Day 2 Report : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन Shubman Gill की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से मुकाबले पर मजबूत पकड़ बना ली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं और वह अब भी भारत से 378 रन पीछे है.

पहली पारी में टीम इंडिया ने 518 रन पर अपनी पारी घोषित की थी. वेस्टइंडीज को अब फॉलो-ऑन से बचने के लिए 179 रन और बनाने होंगे.

कप्तान Shubman Gill का तूफानी शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड

भारत ने दूसरे दिन अपनी पारी 318/2 से आगे बढ़ाई. पहले दिन के नायक यशस्वी जायसवाल सिर्फ 2 रन जोड़कर 175 पर रन आउट हो गए और दोहरे शतक से चूक गए.

इसके बाद नितीश रेड्डी और कप्तानShubman Gillने पारी को संभालते हुए 91 रनों की साझेदारी की. रेड्डी 43 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन गिल ने अपनी लय बरकरार रखी.

गिल ने शानदार 129 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया. इसी के साथ वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

ध्रुव जुरेल ने भी गिल के साथ 102 रनों की साझेदारी निभाई और 44 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया ने इसके बाद 518 के स्कोर पर पारी घोषित की.

जडेजा की फिरकी का जलवा, वेस्टइंडीज की हालत पतली

वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर जॉन कैम्पबेल 10 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. हालांकि टैगनरीन चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे ने मिलकर 66 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की.

लेकिन जैसे ही चंद्रपॉल (34 रन) आउट हुए, कैरेबियाई टीम का पतन शुरू हो गया. अगले 20 रनों के भीतर 3 विकेट गिर गए. फिलहाल शाय होप और टेविन इमलाच 33 रन की साझेदारी निभा रहे हैं.

भारत की ओर से सबसे शानदार गेंदबाजी रवींद्र जडेजा ने की, जिन्होंने 3 विकेट झटके और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को उलझाकर रख दिया.

भारत की बढ़त मजबूत, तीसरे दिन होगी निर्णायक परीक्षा

भारत फिलहाल 378 रन की बड़ी बढ़त के साथ मुकाबले में पूरी तरह हावी है. तीसरे दिन टीम इंडिया का लक्ष्य वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन के खतरे में डालना होगा, जबकि मेजबान टीम की उम्मीदें अब शाय होप पर टिकी हैं.

स्कोर

Shubman Gill– 129 रन (10वां टेस्ट शतक)
जडेजा – 3 विकेट
भारत – 518/declared
वेस्टइंडीज – 140/4 (स्टंप्स, Day 2)
भारत की बढ़त – 378 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *