2025 एशिया कप: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब और कहां होंगे मैच

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से होने जा रहा है और क्रिकेट फैंस की सबसे बड़ी निगाहें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले महामुकाबले पर टिकी हुई हैं। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों की भिड़ंत तीन बार हो सकती है – लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल में।

भारत-पाकिस्तान का पहला मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 14 सितंबर 2025 को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह दोनों देशों के बीच पहला इंटरनेशनल मैच होगा, इसलिए इस मैच का रोमांच दोगुना होगा।

सुपर-4 में दोबारा भिड़ंत ?

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई शामिल हैं। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर-4 में क्वालीफाई करते हैं, तो **एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच भी दुबई या अबू धाबी में खेला जाएगा।

फाइनल में तीसरी बार टक्कर ?

अगर दोनों टीमें सुपर-4 में शानदार प्रदर्शन करती हैं और फाइनल तक का सफर तय करती हैं, तो एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है। यह फाइनल भी भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

भारत की टीम (Asia Cup 2025 Squad)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

पाकिस्तान की टीम (Asia Cup 2025 Squad)

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन आफरीदी और सुफ़ियान मुकीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *