IND vs ENG Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज में चार मुकाबलों के बाद इंग्लैंड 2-1 से आगे है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। लेकिन इन चार टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ नजर आता है।
टॉप-10 परफॉर्मर की लिस्ट में 7 भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है, जिनमें बल्लेबाजों में शुभमन गिल से लेकर गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह तक कई बड़े नाम शामिल हैं।
सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज
चार टेस्ट मैचों में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं, जिनके बल्ले से 4 शतक के साथ कुल 722 रन निकल चुके हैं। दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 511 रन बनाए हैं। चोट के कारण बाहर हो चुके ऋषभ पंत ने भी 479 रन बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
सुरप्राइज पैकेज बने रवींद्र जडेजा, जिन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में शतक सहित 454 रन बना डाले हैं। इंग्लैंड के लिए अब तक सबसे सफल बल्लेबाज रहे जैमी स्मिथ, जिन्होंने 424 रन बनाए हैं।
🔹 शुभमन गिल – 722 रन
🔹 केएल राहुल – 511 रन
🔹 ऋषभ पंत – 479 रन
🔹 रवींद्र जडेजा – 454 रन
🔹 जैमी स्मिथ – 424 रन
सीरीज के टॉप-5 गेंदबाज
गेंदबाजी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सबसे आगे हैं, जिन्होंने अब तक 17 विकेट चटकाए हैं। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों ने 14-14 विकेट लिए हैं, लेकिन औसत के लिहाज से बुमराह थोड़े आगे हैं।
डेब्यूटेंट आकाशदीप ने सिर्फ दो मैचों में ही 11 विकेट लेकर सबको चौंका दिया है। इंग्लैंड के जोश टंग भी 11 विकेट के साथ इस सूची में बने हुए हैं।
🔸 बेन स्टोक्स – 17 विकेट
🔸 जसप्रीत बुमराह – 14 विकेट
🔸 मोहम्मद सिराज – 14 विकेट
🔸 आकाशदीप – 11 विकेट
🔸 जोश टंग – 11 विकेट
भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
इन टॉप-10 खिलाड़ियों में 7 भारतीय हैं, जो दर्शाता है कि भले ही सीरीज में टीम इंडिया पीछे हो, लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन में भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को खूब टक्कर दी है।
अब निगाहें ओवल टेस्ट पर हैं, जहां भारत सीरीज को ड्रॉ करने की कोशिश करेगा और इंग्लैंड इसे जीतकर खिताब अपने नाम करना चाहेगा।
अंतिम टेस्ट:
31 जुलाई 2025, स्थान – केनिंगटन ओवल, लंदन