IND vs ENG 4th Test Day 1: राहुल-जायसवाल की सधी शुरुआत, अंशुल कंबोज का डेब्यू – इंग्लैंड ने जीता टॉस

IND vs ENG 4th Test Day 1 : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज मैनचेस्टर में शुरू हुआ। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

पहले सेशन में भारतीय टीम ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लिश गेंदबाजों को सतर्कता से खेलते हुए टेस्ट फॉर्मेट की गहराई दिखाई। दोनों बल्लेबाज रन गति की परवाह किए बिना टिककर खेल रहे हैं और टीम को मजबूत स्थिति की ओर ले जा रहे हैं।

इस मुकाबले में भारत के लिए अंशुल कंबोज ने टेस्ट डेब्यू किया है। वे 1990 के बाद मैनचेस्टर में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम में लियाम डॉसन की आठ साल बाद वापसी हुई है, जिससे मेजबान टीम को अतिरिक्त स्पिन ऑप्शन मिला है।

🔹 भारत की प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भारत की यह मजबूत शुरुआत दिन के अंत तक किस मुकाम तक पहुंचती है। लाइव स्कोर और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *