IND vs ENG 2ND TEST : सिराज की तूफानी गेंदबाजी से इंग्लैंड संकट में, रूट-स्टोक्स समेत 5 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

INDIA-ENGLAND TEST MACH : बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त शुरुआत की है। मोहम्मद सिराज ने सुबह-सुबह ही दो अहम विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। कप्तान बेन स्टोक्स पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि जो रूट भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इंग्लैंड की टीम 5 विकेट पर सिर्फ 88 रन बनाई

इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट पर सिर्फ 88 रन बनाए हैं और संकट में नजर आ रही है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल की डबल सेंचुरी की मदद से 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी भी बुरी तरह फ्लॉप रही, बेन डकेट और ओली पोप बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि जैक क्रॉली 19 रन बनाकर लौटे।

इंग्लैंड की उम्मीदें हैरी ब्रूक से

अब इंग्लैंड की उम्मीदें हैरी ब्रूक और अन्य निचले क्रम के बल्लेबाजों पर टिकी हैं, लेकिन सिराज की आक्रामक गेंदबाजी ने भारत को मैच में बड़ी बढ़त दिलाने की ओर अग्रसर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *