इनकम टैक्स रिटर्न 2025: मोबाइल ऐप से करें फटाफट ITR फाइल, जानें पूरा प्रोसेस

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की नई डेडलाइन

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return 2025) की डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। यानी अब आपके पास रिटर्न फाइल करने के लिए 10 दिन से भी कम वक्त बचा है।

मोबाइल ऐप से होगा आसान ITR फाइल

सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए दो मोबाइल ऐप जारी किए हैं—

  1. AIS for Taxpayer
  2. Income Tax Department

ये ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। खासतौर पर यह वेतनभोगी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और सरल आय प्रोफाइल वाले छोटे करदाताओं के लिए बेहद उपयोगी हैं।

ऐसे करें ITR फाइल

सबसे पहले ऐप पर PAN, Aadhaar या Registered User ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
लॉगिन करने के बाद आपको Annual Information Statement (AIS) और Taxpayer Information Summary (TIS) मिलेगा। इनमें कंपनी, बैंक और म्यूचुअल फंड जैसी जगहों का डेटा पहले से भरा रहता है।
ऐप आपकी आय के आधार पर सही ITR फॉर्म चुनने में मदद करता है।
अगर कुछ जानकारी छूट गई हो, जैसे FD से ब्याज या किराए की आय, तो उसे आप मैन्युअली जोड़ सकते हैं।
रिटर्न भरने के बाद Aadhaar OTP, Net Banking या Digital Signature से ई-वेरिफिकेशन करना होगा।
इसके बाद आपका रिटर्न तुरंत सबमिट हो जाएगा और Acknowledgement Slip भी मिल जाएगी।

मोबाइल ऐप के फायदे

डेस्कटॉप और बिचौलियों पर निर्भरता कम होती है।
समय की बचत होती है।
सुरक्षित और आसान प्रोसेस से रिटर्न फाइलिंग हो जाती है।

अगर आप भी बिना किसी परेशानी के अपना Income Tax Return 2025 फाइल करना चाहते हैं, तो इन मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *