IMS BHU Trauma Centre Bed Availability : वाराणसी के मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब IMS BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती होने के लिए बेड खोजने में भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल प्रशासन ने बेड की उपलब्धता की रियल-टाइम जानकारी देने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया है।
वेबसाइट और QR कोड से मिलेगी जानकारी
अब मरीज घर बैठे https://traumacentrebhu.com/#/bed-availability पर जाकर देख सकते हैं कि किस यूनिट में कितने बेड खाली हैं और कितने पर मरीज भर्ती हैं। यही नहीं, ट्रॉमा सेंटर परिसर में जगह-जगह QR कोड भी लगाए गए हैं, जिन्हें स्कैन कर तुरंत जानकारी ली जा सकती है।
हर 5 मिनट में अपडेट होगी बेड की स्थिति
ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह के मुताबिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी हर पांच मिनट में अपडेट होगी। यहां पर कुल 354 बेड की व्यवस्था है और मरीज यह जान सकेंगे कि कौन-सा बेड खाली है।
डॉक्टरों और सुविधाओं की जानकारी भी ऑनलाइन
वेबसाइट पर बेड के साथ-साथ 22 बिंदुओं में मरीजों और तीमारदारों के लिए जरूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। इसमें शामिल है:
विभागवार डॉक्टरों के नाम और उनकी उपलब्धता।
ओपीडी शेड्यूल और किस दिन किस डॉक्टर की ओपीडी है।
ट्रॉमा सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का पूरा विवरण।
इमरजेंसी में प्रतीक्षारत मरीजों की जानकारी।
पूर्वांचल और पड़ोसी राज्यों के मरीजों को मिलेगा फायदा
यह सुविधा खासतौर पर उन मरीजों के लिए लाभकारी होगी, जो वाराणसी के अलावा पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश से यहां इलाज के लिए आते हैं। पहले मरीजों और उनके परिजनों को बेड की जानकारी के लिए भटकना पड़ता था, लेकिन अब सारी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।
अब IMS BHU ट्रॉमा सेंटर आने से पहले ही मरीज और उनके परिजन ऑनलाइन बेड की उपलब्धता चेक कर सकते हैं, जिससे समय और परेशानी दोनों से राहत मिलेगी।