IIT बॉम्बे बनी टॉपर्स की पहली पसंद, टॉप 100 में 73 ने चुना

IIT Bombay Cutoff : JEE Advanced 2025 Result: जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट के बाद जारी हुई रिपोर्ट में सामने आया है कि देशभर के टॉप रैंकर्स की पहली पसंद इस साल भी IIT Bombay रही। टॉप 100 में से 73 छात्रों ने एडमिशन के लिए आईआईटी बॉम्बे चुना है।

IIT Delhi और IIT Madras पर भारी पड़ी IIT Bombay

रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 100 में से 19 छात्रों ने IIT Delhi और 6 ने IIT Madras को चुना। किसी अन्य आईआईटी को इस बार टॉप 100 रैंकर्स ने प्राथमिकता नहीं दी। यह ट्रेंड साफ दिखाता है कि मेधावी छात्रों की पहली पसंद लगातार IIT Bombay ही है।

बढ़ी सीटों की मांग

आईआईटी बॉम्बे की कुल सीटें 1360 हैं, लेकिन आखिरी राउंड तक 1364 एडमिशन हुए। यह दर्शाता है कि छात्रों में इस संस्थान को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

जेंडर अनुपात

इस साल कुल 14,524 सीटें लड़कों ने हासिल कीं, जबकि 3,664 सीटों पर लड़कियों को एडमिशन मिला। हालांकि लड़कियों की संख्या कम है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में महिला उम्मीदवारों की भागीदारी में सुधार दर्ज हुआ है।

परीक्षा और सफल छात्र

18 मई 2025 को आयोजित JEE Advanced 2025 परीक्षा में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से कुल 54,378 उम्मीदवार सफल हुए।

टॉपर्स किस जोन से आए ?

IIT Delhi Zone: 4 उम्मीदवार
IIT Bombay Zone: 3 उम्मीदवार
IIT Hyderabad Zone: 2 उम्मीदवार
IIT Kanpur Zone: 1 उम्मीदवार

फोकस कीवर्ड IIT Bombay Cutoff इस आर्टिकल में शामिल किया गया है ताकि यह गूगल सर्च में आसानी से रैंक कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *