IIT(BHU) ने QS WUR 2026 में 566वां स्थान हासिल किया: शोध में वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन

Varanasi: IIT(BHU) ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (QS WUR) 2026 में वैश्विक स्तर पर 566वां स्थान प्राप्त कर अपनी अकादमिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। भारत के 54 संस्थानों में 14वें स्थान पर रहते हुए, संस्थान ने ‘साइटेशन प्रति फैकल्टी’ (CPF) पैरामीटर में वैश्विक स्तर पर 47वां और राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि संस्थान की शोध गुणवत्ता और वैश्विक प्रभाव को रेखांकित करती है।

शोध और उद्धरण में शानदार प्रदर्शन

आईआईटी (बीएचयू) ने 2019 से 2023 के बीच 12,259 स्कोपस-इंडेक्स्ड शोध पत्र प्रकाशित किए, जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, प्राकृतिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, स्वास्थ्य, कला और मानविकी जैसे विविध क्षेत्रों में योगदान देते हैं। इन शोध पत्रों को 2024 तक 1,41,332 उद्धरण प्राप्त हुए, जो संस्थान की वैश्विक अकादमिक प्रतिष्ठा को दर्शाता है। CPF में पिछले वर्ष की 48वीं रैंक से एक स्थान ऊपर 47वां स्थान प्राप्त करना इसकी शोध क्षमता को और मजबूत करता है।

IIT(BHU)
IIT(BHU)

QS WUR 2026 के मूल्यांकन मानक

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2026 में संस्थानों का मूल्यांकन 9 प्रमुख मानकों पर किया गया, जिनमें शामिल हैं:

  • अकादमिक प्रतिष्ठा
  • नियोक्ता प्रतिष्ठा
  • फैकल्टी-छात्र अनुपात
  • अंतरराष्ट्रीय संकाय और छात्र
  • अनुसंधान नेटवर्क
  • साइटेशन प्रति फैकल्टी
  • सततता
  • प्लेसमेंट परिणाम

IIT(BHU) ने नियोक्ता प्रतिष्ठा और अकादमिक स्थिति जैसे मानकों में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है, जो इसके शैक्षणिक और औद्योगिक प्रभाव को दर्शाता है।

QS World University Rankings Logo

निदेशक की प्रतिक्रिया

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह रैंकिंग हमारे शोध की गुणवत्ता, अकादमिक प्रतिबद्धता और नवाचार के प्रति समर्पण को दर्शाती है। हम उद्योगों और वैश्विक संस्थानों के साथ सहयोग को और मजबूत कर रहे हैं ताकि अनुसंधान को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके। मैं सभी संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं, छात्रों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। हमारा लक्ष्य भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करना है।

IIT(BHU)
IIT(BHU)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *