IIM KOLKATA के नए डायरेक्टर बने प्रो. आलोक कुमार राय, लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति के रूप में किया था शानदार कार्य

IIM KOLKATA : भारत के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान IIM कोलकाता को नया डायरेक्टर मिल गया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति रहे प्रोफेसर आलोक कुमार राय को इस शीर्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके नाम पर औपचारिक मुहर लगा दी है। शिक्षा और प्रशासन के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक अनुभव रखने वाले प्रो. राय के नेतृत्व में अब IIM कोलकाता नए आयाम छूने की तैयारी कर रहा है।

शिक्षा क्षेत्र में दो दशक का अनुभव

प्रो. आलोक राय ने अपने करियर की शुरुआत एक एकेडमिक के रूप में की थी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में मैनेजमेंट विभाग में प्रोफेसर के रूप में लंबे समय तक सेवाएं दीं। वहां वे एक कुशल शिक्षक और शोध निर्देशक के रूप में जाने जाते थे। 2019 में उन्हें लखनऊ यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया, जहां से उनके प्रशासनिक कौशल की असली पहचान बनी।

लखनऊ यूनिवर्सिटी में किए बड़े बदलाव

कुलपति के रूप में प्रो. राय के कार्यकाल में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। उनके नेतृत्व में यूनिवर्सिटी को NAAC से A++ ग्रेड प्राप्त हुआ, जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। वे नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने वाले पहले कुलपतियों में से रहे, जिन्होंने बैचलर और मास्टर्स स्तर पर इसका क्रियान्वयन किया।

उन्होंने यूनिवर्सिटी के अधीन हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और रायबरेली जैसे जिलों के कॉलेजों को भी जोड़ा, जिससे यूनिवर्सिटी का दायरा व्यापक हुआ। विदेशी छात्रों के लिए भी लविवि को आकर्षक बनाया गया — 70 से ज्यादा देशों से 2000 से अधिक आवेदन आए।

इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल एजुकेशन पर विशेष जोर

प्रो. राय ने यूनिवर्सिटी के बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया। नई अत्याधुनिक लैब्स, फैकल्टी हाउसिंग, और ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स की शुरुआत की। पीएम ऊषा योजना के तहत यूनिवर्सिटी को 100 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली। उनके प्रयासों से लविवि को NIRF 2024 में टॉप 100 में जगह मिली।

IIM KOLKATA की नई दिशा

IIM KOLKATA के डायरेक्टर के रूप में प्रो. आलोक राय की नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब वैश्विक स्तर पर प्रबंधन शिक्षा में निरंतर बदलाव हो रहे हैं। उनके व्यापक अनुभव, नेतृत्व क्षमता और विजन से उम्मीद की जा रही है कि वे संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *