Women Excellence Award 2025 : अमर उजाला की ओर से शुक्रवार को आयोजित वीमेन एक्सीलेंस अवार्ड 2025 (Women Excellence Award 2025) में चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने शिरकत की और महिलाओं को मंच पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
काशी की 5 महिलाओं को मिला गौरव
कार्यक्रम में सम्मानित महिलाओं में से पांच काशी की रहीं। इनमें कल्पवट ऑर्गेनिक फॉर्मिंग की प्रबंध निदेशक और कैटजी की निदेशक राधा अग्रवाल, जरी एंड जरदोजी की प्रबंध निदेशक सोनिया डिडवानिया, उदय ऑटो सेल्स की डायरेक्टर वंदना सिंह, श्रीसाईं बाबा इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि. की एमडी ज्योति सिंह और प्रकाश पैथोलॉजी एंड रेडियोलॉजी प्रा.लि. की सलाहकार डॉ. शार्वनी सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कराटे गर्ल्स ने बांधा समां
कार्यक्रम की शुरुआत अपराजिता कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। मानव एकेडमी की 30 छात्राओं ने कराटे और जूडो की अद्भुत प्रस्तुतियां दीं। मंच पर ‘द्रौपदी चीर हरण’ का मंचन किया गया और फिर कराटे गर्ल्स ने अपने किक और ब्लॉक से लकड़ी की तख्तियां तोड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। ‘हरे राम हरे राम’ गीत पर हुआ जोशीला डांस देखकर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
स्मृति ईरानी का प्रेरक संबोधन
स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में कहा:
“किस्मत हमेशा जीत नहीं लिखती, हार भी मिलती है। रिजेक्शन को ये नहीं पता होता कि सामने महिला है या पुरुष। मैंने भी 27 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा और हार-जीत दोनों देखीं। 2019 में अमेठी की जीत किसी क्रिकेट मैच से कम रोमांचक नहीं थी। असली सिकंदर वही है जो हारकर भी जीत जाए।”
उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं की पहचान और उन्हें सम्मानित करना बेहद जरूरी है, ताकि उनके हौंसले और ऊंचे हों।
Women Excellence Award 2025 न सिर्फ सम्मान का मंच बना बल्कि इसने यह भी दिखाया कि भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़ रही हैं। स्मृति ईरानी का यह संदेश कि “असफलता महिला या पुरुष नहीं देखती” महिलाओं के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत बना।