Varanasi: भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से Rotary Club ऑफ वाराणसी नॉर्थ द्वारा मंगलवार, 24 जून 2025 को रोहनिया क्षेत्र में एक जल प्याऊ की स्थापना की गई। क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन दीपक महेश्वरी के सौजन्य से शुरू की गई इस पहल का उद्घाटन क्लब अध्यक्ष नीरज अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया।
रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इससे पहले भी क्लब ने सामूहिक विवाह, अन्नदान, स्वास्थ्य शिविर जैसे विविध कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में अपनी सहभागिता को मजबूत किया है।

जल प्याऊ की यह पहल क्लब की सेवा भावना का एक और सशक्त उदाहरण है, जिससे क्षेत्रीय लोगों और राहगीरों को स्वच्छ और ठंडा जल प्राप्त हो सकेगा। इस सेवा कार्य में क्लब के सचिव रोटेरियन राजेश भार्गव, रोटेरियन सुरेश खंडेलवाल, रोटेरियन सीए सतीश जैन सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने रोटेरियन दीपक महेश्वरी के इस सामाजिक योगदान की सराहना की।

क्लब का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत और सहयोग पहुंचाना है। रोटरी क्लब का यह प्रयास आने वाले समय में अन्य सामाजिक संगठनों को भी जनसेवा की दिशा में प्रेरित करेगा।