Homemade Face Pack for Natural Glow : महंगे पार्लर फेशियल को भूल जाएं। रसोई में मौजूद बेसन, दही, हल्दी और शहद से बनाएं होममेड फेस पैक और पाएं नेचुरल ग्लोइंग स्किन। टैन हटाने के लिए जानें आसान घरेलू पैक।
हर बार पार्लर जाकर महंगे फेशियल और स्किन ट्रीटमेंट करवाना सभी के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में आपकी रसोई में ही छुपी कुछ सामान्य चीजें आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो और फ्रेशनेस दे सकती हैं।
नेचुरल ग्लो और हाईलाइट के लिए जादुई फेस मास्क
एक साफ कटोरी में बेसन, दही, हल्दी और शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें। ठंडे पानी से धोने के बाद आपकी स्किन साफ, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग दिखेगी। यह मास्क डेड स्किन हटाकर नया निखार लाता है और स्किन को नेचुरल हाईलाइट देता है।
टैन हटाने के लिए घरेलू पैक
अगर धूप की वजह से स्किन पर टैनिंग हो गई है तो टमाटर का गूदा और दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें। टमाटर में मौजूद नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट टैन हटाते हैं, वहीं दही स्किन को ठंडक और नमी देता है।
इन आसान होममेड पैक्स से आप बिना पार्लर जाए अपनी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बना सकती हैं।