Homebound Oscar Shortlist : Oscar Shortlist में पहुंची ‘Homebound’, खुशी से झूमी स्टारकास्ट

Homebound Oscar Shortlist : करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’ Oscar 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है। Cannes से लेकर अकादमी अवॉर्ड्स तक के इस सफर पर स्टारकास्ट ने खुशी जाहिर की। जानिए पूरी खबर।

Homebound Oscar Shortlist : Cannes से Oscar तक का शानदार सफर, करण जौहर बोले – सपने सच होते देख रहा हूं

Homebound Oscar Shortlist : करण जौहर के होम प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound) ने भारतीय सिनेमा को एक और गौरवशाली पल दिया है। यह फिल्म 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (Oscar 2026) के लिए Best International Feature Film कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हो गई है। जैसे ही यह खबर सामने आई, फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल बन गया। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन नीरज घायवान ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘मसान’ जैसी चर्चित फिल्म बनाई थी। ‘होमबाउंड’ पहले ही Cannes Film Festival और Toronto International Film Festival (TIFF) में अपनी स्क्रीनिंग के दौरान इंटरनेशनल दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन पा चुकी है।

Homebound Oscar Shortlist : करण जौहर ने जाहिर की खुशी

फिल्म के निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘होमबाउंड’ का Cannes से लेकर Oscar shortlist तक का सफर किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने लिखा कि “मुझे नहीं पता कि मैं यह कैसे बयां करूं कि मैं ‘होमबाउंड’ की जर्नी से कितना गर्व महसूस कर रहा हूं। नीरज घायवान, हमारे इतने सारे सपनों को सच करने के लिए धन्यवाद। Cannes से लेकर Oscar shortlist तक – यह एक बेहद खूबसूरत सफर रहा है।”

Homebound Oscar Shortlist : स्टारकास्ट ने भी मनाया जश्न

जाह्नवी कपूर ने Oscar shortlist की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘होमबाउंड 98वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है और फाइनल नॉमिनेशन जनवरी में घोषित होंगे।’ ईशान खट्टर ने कई हार्ट इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की। फिल्म में सेकेंड लीड रोल निभाने वाले विशाल जेठवा ने भावुक पोस्ट में अपने पिता को याद करते हुए लिखा, “थैंक्यू भगवान जी, पापा होते तो आज बहुत खुश होते।”

Homebound Oscar Shortlist : इंटरनेशनल लेवल पर मिली पहचान

‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग दुनिया के बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में हो चुकी है। Cannes और TIFF में फिल्म को न सिर्फ सराहा गया बल्कि विदेशी दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला। अब Oscar shortlist में जगह बनाना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और देश के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।

Homebound Oscar Shortlist : आगे क्या?

अब सभी की नजरें जनवरी 2026 में होने वाले Final Oscar Nominations पर टिकी हैं। अगर ‘होमबाउंड’ फाइनल नॉमिनेशन में जगह बनाती है, तो यह भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *