Himachal Pradesh Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है। मंडी जिले के करसोग और गोहर क्षेत्रों में बादल फटने से खेत बह गए, सड़कों पर भूस्खलन हुआ और कई घर व गौशालाएं बर्बाद हो गईं। स्यांज गांव में 9 लोग लापता हैं, जबकि करसोग में एक व्यक्ति की मौत और दो के लापता होने की पुष्टि हुई है।
बारिश के चलते मंडी जिले में बाखली और कुकलाह पुल बह गए हैं, वहीं चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे भी बंद हो गया है। टनल नंबर 11 और 13 के पास लैंडस्लाइड के कारण कई लोग फंसे हुए हैं। 50 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग स्थानों से रेस्क्यू किया गया है।
ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा, पंडोह डैम से छोड़ा गया पानी
पंडोह डैम का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचने के बाद डेढ़ लाख क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा गया, जिससे मंडी शहर में पंचवक्त्र मंदिर तक पानी पहुंच गया। धर्मपुर विधानसभा के स्याठी गांव में दर्जनों घर, गौशालाएं, घोड़े और मवेशी पानी में बह गए।
हमीरपुर में राहत-बचाव जारी, सुजानपुर पुल बंद
हमीरपुर जिले के सुजानपुर में ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर से दो दर्जन लोग फंस गए, जिनमें से अब तक 15 को सुरक्षित निकाला गया है। स्थिति गंभीर देखते हुए सुजानपुर पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
शिमला में भी हालात बिगड़े, जल आपूर्ति प्रभावित
लगातार बारिश से शिमला में जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं। विद्युत परियोजनाओं में गाद आने से शहर की पानी सप्लाई बाधित हो गई है। हालांकि, अब तक किसी बड़ी जनहानि की सूचना नहीं है।
स्कूल-कॉलेज बंद, लोगों से सतर्क रहने की अपील
भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
अलर्ट: अगले 3 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।