Highest Paid Actor in 2025 : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स की फीस आसमान छू रही है. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी फिल्मों का इंतजार फैन्स बेसब्री से करते हैं और इसी वजह से उनकी फीस भी करोड़ों में होती है. 2025 में भी फीस के मामले में साउथ स्टार्स ने बॉलीवुड के दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
फोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक 2025 के टॉप 10 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले भारतीय एक्टर:
- अल्लू अर्जुन – 300 करोड़ रुपये प्रति फिल्म
‘पुष्पा’ की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं. - थलापति विजय – 130 से 275 करोड़ रुपये
एक्टर के साथ-साथ पॉलिटिशियन भी, थलापति विजय फीस में दूसरे नंबर पर हैं. - शाहरुख खान – 150 से 250 करोड़ रुपये
किंग खान फिल्मों के लिए मोटी रकम के साथ प्रॉफिट शेयर भी लेते हैं. - रजनीकांत – 125 से 170 करोड़ रुपये
नेटवर्थ भले 430 करोड़ हो, लेकिन फीस में रजनीकांत बेहद महंगे हैं. - आमिर खान – 100 से 275 करोड़ रुपये
मिस्टर परफेक्शनिस्ट हर प्रोजेक्ट में अपनी मेहनत का बड़ा मोल लेते हैं. - प्रभास – 100 से 200 करोड़ रुपये
‘बाहुबली’ के बाद प्रभास की फीस में जबरदस्त इजाफा हुआ है. - अजित कुमार – 105 से 165 करोड़ रुपये
साउथ इंडस्ट्री के इस सुपरस्टार का नाम भी लिस्ट में शामिल है. - सलमान खान – 100 से 150 करोड़ रुपये
2900 करोड़ की नेटवर्थ के साथ सलमान फीस में 8वें स्थान पर हैं. - कमल हासन – 100 से 150 करोड़ रुपये
अनुभवी अभिनेता और निर्देशक कमल हासन भी फीस के मामले में पीछे नहीं. - अक्षय कुमार – 60 से 145 करोड़ रुपये
2500 करोड़ की संपत्ति के मालिक अक्षय कुमार इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर हैं.
2025 में फीस के मामले में साउथ के सितारे बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ चुके हैं. अल्लू अर्जुन और थलापति विजय जैसे स्टार्स अपनी फिल्मों के लिए 200-300 करोड़ रुपये तक वसूल रहे हैं, वहीं अक्षय कुमार जैसे दिग्गज अब लिस्ट के अंत में आ गए हैं.