हाई ब्लड प्रेशर के साथ नजर आते हैं लिवर डैमेज के ये लक्षण, भूलकर भी न करें इग्नोर

High Blood Pressure and Liver Damage : हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) को “साइलेंट किलर” कहा जाता है, क्योंकि यह सिर्फ दिल और किडनी पर ही असर नहीं डालता बल्कि लिवर को भी धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकता है। Frontiers in Medicine में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों में लिवर फाइब्रोसिस और फैटी लिवर बीमारी (MASLD) का खतरा बढ़ जाता है।

लिवर डैमेज के 5 बड़े लक्षण

  1. लगातार थकान और सुस्ती – आराम करने के बाद भी थकान और ब्रेन फॉग होना।
  2. पेट दर्द और लिवर का बढ़ना – ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द या भारीपन।
  3. पीलापन और स्किन बदलाव (Jaundice) – आंखों और त्वचा का पीला दिखना।
  4. पैरों और पेट में सूजन (Ascites) – लिवर प्रोटीन प्रोडक्शन कम होने से फ्लूड रिटेंशन।
  5. यूरिन और स्टूल का रंग बदलना – डार्क यूरिन और हल्के रंग का मल। लिवर हेल्थ कैसे बचाएं? ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखें।
    हेल्दी और लिवर-फ्रेंडली डाइट अपनाएं।
    नियमित लिवर फंक्शन टेस्ट करवाएं।
    किसी भी लक्षण को इग्नोर न करें और डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

हाई ब्लड प्रेशर और लिवर डैमेज को समय रहते पहचानकर आप सिरोसिस, लिवर फेल्योर और अन्य गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *