Heavy rainfall in Varanasi : शुक्रवार दोपहर वाराणसी का मौसम अचानक करवट बदल गया और शहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज धूप और उमस से परेशान लोगों को बारिश ने बड़ी राहत दी। काशी विद्यापीठ मार्ग, कैंट, चौकाघाट, सिगरा, रथयात्रा और मलदहिया समेत शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया।
गर्मी से बेहाल वाराणसीवासियों के लिए यह बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं रही। दोपहर बाद मौसम ने पलटी मारी और आसमान में घने बादल छा गए। इसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जो थोड़ी ही देर में मूसलधार में बदल गई। हवाएं लगभग 37-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जिससे वातावरण ठंडा और खुशनुमा हो गया।
बारिश के बाद शहर का तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि सामान्य से लगभग पांच डिग्री कम है। हालांकि बारिश ने राहत के साथ-साथ कुछ असुविधाएं भी दीं। तेज बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में महज 10 मिनट में ही जलभराव हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
फिलहाल मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे शहरवासियों को उमस और गर्मी से और राहत मिलने की उम्मीद है।