Hariyali Teej Saree Look : बॉलीवुड डीवाज़ से लें इंस्पिरेशन, पारंपरिक साड़ी लुक में ऐसे पाएं ट्रेंड और ट्रेडिशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

Hariyali Teej Saree Look : सावन का महीना जहां आध्यात्मिकता और आस्था से ओतप्रोत होता है, वहीं इसमें महिलाओं के फैशन में भी पारंपरिकता का खास जलवा देखने को मिलता है। हरियाली तीज जैसे त्योहार पर महिलाएं खासतौर से हरे रंग के कपड़े पहनकर प्रकृति और शिव-पार्वती के प्रेम को सेलिब्रेट करती हैं। ऐसे में बॉलीवुड की फैशन क्वीन्स कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा और मौनी रॉय से प्रेरणा लेकर आप भी इस तीज पर ट्रेडिशन और ट्रेंड का खूबसूरत संगम अपने लुक में ला सकती हैं।

कंगना रनौत का रॉयल लुक : थलाइवी स्टाइल में हरियाली तीज

कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ में उनका ग्रीन साड़ी लुक आज भी लोगों के ज़ेहन में ताजा है। छोटी-सी बॉब हेयरस्टाइल और हेयरबैंड लुक के साथ उन्होंने साड़ी को ऐसा क्लासिक टच दिया है कि कोई भी महिला इसे आसानी से फॉलो कर सकती है। उनके वार्डरोब में हैंडलूम और बनारसी साड़ियों का खास स्थान है, जो रिचनेस और ट्रेडिशन दोनों को दर्शाता है। अगर आप तीज पर कुछ भव्य पहनना चाहती हैं, तो कंगना की तरह ऑरेंज बनारसी साड़ी या ग्रीन सिल्क साड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

अनुष्का शर्मा की सादगी में छिपा स्टाइल

अनुष्का शर्मा की डार्क ग्रीन चंदेरी साड़ी एलिगेंस का प्रतीक है। सिंपल ज्वेलरी, पतले कंगन और छोटी सी ग्रीन बिंदी के साथ उनका यह लुक हरियाली तीज के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। वहीं पैरेट ग्रीन साड़ी के साथ न्यूड मेकअप और गोल्डन टच वाले नेकपीस ने उनके ट्रेडिशनल लुक को क्लासी बना दिया। अगर आप हल्के और कंफर्टेबल लुक की तलाश में हैं, तो अनुष्का की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी ट्राई करें, जो मॉडर्न और ट्रेडिशन दोनों का संतुलन दर्शाती है।

मौनी रॉय का ग्लैमरस ट्विस्ट

अगर आप पारंपरिक पहनावे में भी मॉडर्न और स्टनिंग दिखना चाहती हैं, तो मौनी रॉय का स्टाइल ट्राई करना बनता है। सिंपल प्लेन साड़ी को अनोखे ड्रेपिंग स्टाइल में पहनकर उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर दिया। न्यूड लिप शेड, ड्रामैटिक आई मेकअप और खुले बालों ने उनकी सुंदरता में चार चांद लगा दिए। वहीं ग्रीन लहंगे में मौनी का रॉयल लुक, कोऑर्डिनेटेड नेकलेस के साथ हरियाली तीज पर परफेक्ट शाही अंदाज पेश करता है।

हरियाली तीज पर ऐसे चुनें साड़ी लुक

रंग का चयन: हरियाली तीज पर हरा रंग शुभ माना जाता है, लेकिन आप इसमें भी डार्क ग्रीन, पैरेट ग्रीन, ऑलिव या फ्लोरल ग्रीन पैटर्न ट्राई कर सकती हैं।

फैब्रिक: मौसम को देखते हुए कॉटन, चंदेरी, ऑर्गेंजा या हल्की सिल्क की साड़ियां बेहतर रहेंगी।
ज्वेलरी: ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ मिनिमल मेकअप से लुक को बैलेंस करें।
हेयरस्टाइल: क्लासिक बन, खुले बाल या ब्रेडेड स्टाइल से लुक में वैरायटी लाएं।

हरियाली तीज सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय स्त्री-सौंदर्य और परंपरा का उत्सव है। इस खास मौके पर जब आप हरे रंग की साड़ी पहनें, तो उसमें आपकी पर्सनैलिटी और स्टाइल का भी जलवा झलके। कंगना, अनुष्का और मौनी से इंस्पिरेशन लेकर इस तीज पर आप भी बन सकती हैं ट्रेंड और ट्रेडिशन का खूबसूरत संगम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *