GURUGRAM : टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गोली मारकर हत्या, सोशल मीडिया रील्स को लेकर पिता ने ही ली जान

TENNIS PLAYER RADHIKA YADAV MURDERED : टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक, राधिका की हत्या उनके ही पिता ने की, जिन्होंने लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी बेटी पर तीन गोलियां चलाईं। यह वारदात गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 स्थित E-157 आवास पर हुई।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका की सोशल मीडिया पर रील्स बनाने की आदत को लेकर पिता बेहद नाराज़ थे। इसी बात को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और गुस्से में आकर उन्होंने अपनी बेटी को गोली मार दी। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी पिता को मौके से हिरासत में ले लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

राधिका यादव एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। उनकी हत्या ने खेल और समाज दोनों क्षेत्रों में गहरा शोक और चिंता पैदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *