GST Reform 2.0: Maruti से Tata तक कारें और बाइक होंगी 12% सस्ती, जानें कितना होगा फायदा

GST Reform : सरकार ने GST 2.0 के तहत ऑटो सेक्टर को बड़ी राहत दी है। अब छोटी कारों और दोपहिया वाहनों पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे मारुति, टाटा, महिंद्रा जैसी कंपनियों की पॉपुलर कारें और हीरो, होंडा व बजाज जैसी बाइक्स 12-12.5% तक सस्ती हो गई हैं।

छोटी कारें होंगी 62,500 रुपये तक सस्ती

नई टैक्स दरों के तहत 1200 सीसी से कम इंजन वाली पेट्रोल कारें और 1500 सीसी तक की डीजल कारें, जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है, अब सिर्फ 18% GST के दायरे में आएंगी। पहले इन पर 29-31% टैक्स लगता था।

उदाहरण: 5 लाख रुपये एक्स-शोरूम वाली कार अब करीब 62,500 रुपये सस्ती होगी।

बाइक सेगमेंट में भी राहत

350 सीसी तक की बाइकों पर भी अब सिर्फ 18% GST लगेगा। पहले इन पर 28% टैक्स देना पड़ता था। इसका सीधा फायदा हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन और बजाज पल्सर जैसी पॉपुलर बाइकों पर पड़ेगा।

बड़ी कारें और ऑटो पार्ट्स

बड़ी कारों, SUV और लग्जरी गाड़ियों पर टैक्स घटाकर अब 40% कर दिया गया है, जबकि पहले इन पर 43-50% तक टैक्स लगता था। साथ ही ऑटो पार्ट्स पर भी 28% की जगह 18% की समान दर लागू होगी, जिससे गाड़ियों की कुल लागत घटेगी।

ऑटो इंडस्ट्री को बूस्ट

विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला ऑटो सेक्टर के लिए गेमचेंजर साबित होगा। S\&P Global Mobility के एसोसिएट डायरेक्टर गौरव वंगाल के मुताबिक, छोटी कारों पर टैक्स घटाने से फेस्टिव सीजन में एंट्री-लेवल और कॉम्पैक्ट कारों की डिमांड में तेजी आएगी।

गिरती बिक्री को मिलेगा सहारा

वित्त वर्ष 2025 में कॉम्पैक्ट कारों और हैचबैक की बिक्री 13% घटकर 10 लाख यूनिट रह गई, जबकि SUV की बिक्री 10% बढ़कर 23.5 लाख यूनिट हो गई। पैसेंजर व्हीकल बाजार में छोटी कारों की हिस्सेदारी लगातार पांचवे साल घटकर 23.4% रह गई थी। सरकार का यह कदम बिक्री में गिरावट को रोकने और बाजार में संतुलन लाने में मददगार साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *