Reduction in GST rates : उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने लगभग 300 वस्तुओं और सेवाओं पर GST दरों में भारी कमी कर आम जनता और व्यापारियों को बड़ी राहत दी है।
उन्होंने बताया कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर यह निर्णय उपभोक्ताओं के लिए खास तोहफा है। इससे न केवल लोगों को खरीदारी में बचत होगी, बल्कि मांग और खपत का पहिया भी तेजी से घूमेगा, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।
क्या बदला GST दरों में
12% और 28% कर की दरें खत्म कर दी गई हैं।
12% श्रेणी की अधिकांश वस्तुएं अब 5% GST में आ गईं।
28% श्रेणी की ज्यादातर वस्तुएं अब 18% GST में होंगी।
- आम जरूरतों से जुड़ी वस्तुएं जैसे रोटी, कपड़ा और मकान पर भी बड़ी राहत दी गई है।
- इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, कार, बाइक, कृषि उपकरण, पठन-पाठन सामग्री और खाद्य पदार्थों पर भी दरें घटाई गई हैं।
वित्त मंत्री का बयान
सुरेश खन्ना ने कहा –
“मोदी सरकार ने हमेशा आम जनमानस और व्यापारियों के हित को प्राथमिकता दी है। इस बार नवरात्रि में उपभोक्ता न केवल बचत करेंगे बल्कि एक तरह से बचत उत्सव मनाएंगे। भविष्य में यह कदम आम जनता के खर्चों में कटौती का बड़ा माध्यम बनेगा।”
कार्यक्रम में रहे शामिल
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी धर्मेंद्र राय, विधायक सुनील पटेल, अदिति सिंह पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर और शैलेंद्र मिश्रा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।