GST 2.0 Reforms : पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- टैक्स सुधारों से देशवासियों को मिलेगा 2.5 लाख करोड़ रुपये का फायदा

GST 2.0 Reforms : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए GST 2.0 Reforms और आयकर में बड़े बदलावों का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने हाल ही में आयकर छूट सीमा को 12 लाख रुपये तक बढ़ाया है और जीएसटी ढांचे को सरल बनाकर केवल 5% और 18% के दो स्लैब में सीमित किया है।

मोदी ने इसे “बचत उत्सव” करार देते हुए कहा कि इन सुधारों से देश के हर वर्ग को सीधी राहत मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी।

क्यों कहा पीएम मोदी ने इसे “बचत उत्सव” ?

प्रधानमंत्री ने कहा,

“यह सिर्फ टैक्स में कमी नहीं है, बल्कि हर भारतीय को राहत देने वाला कदम है। गरीब हो या मध्यमवर्ग, महिलाएं हों या युवा, सभी की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा। त्योहारों के इस मौसम में हर देशवासी का मुंह मीठा होगा।”

पीएम ने बताया कि आयकर छूट और जीएसटी सुधारों को जोड़कर देखें तो एक साल में देशवासियों को 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी।

रोज़मर्रा की चीजों पर बड़ा असर

खाने-पीने और जरूरी सामान अब 5% जीएसटी स्लैब में आ गए हैं।
कीमतों में कमी से महंगाई पर नियंत्रण मिलेगा।
हर परिवार की मासिक बचत बढ़ेगी।

विकास और निवेश को नई दिशा

मोदी ने कहा कि यह सुधार केवल उपभोक्ताओं की बचत तक सीमित नहीं है बल्कि यह देश की विकास यात्रा को भी नई गति देगा।

कारोबार करना और आसान होगा।
निवेश के अवसर बढ़ेंगे।
हर राज्य विकास की दौड़ में बराबरी का साझेदार बनेगा।

2014 से पहले का टैक्स जंजाल

पीएम मोदी ने पुराने टैक्स ढांचे को याद करते हुए कहा:

“2014 से पहले हालात इतने जटिल थे कि देश के भीतर सामान भेजना विदेश भेजने से भी मुश्किल पड़ता था। टैक्स का बोझ सबसे ज्यादा गरीबों पर पड़ता था। आज का बदलाव उस जंजाल से मुक्ति का बड़ा कदम है।”

जीएसटी 2.0 और आयकर सुधारों के जरिए मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। अब हर वर्ग को न केवल ज्यादा बचत होगी बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और तेज़ी से विकास करेगी। आने वाले समय में ये सुधार भारत की Ease of Doing Business और Global Investment को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *