ऑटो सेक्टर में बड़ी तेजी
GST Impact on Automobile Stocks : GST 2.0 का असर 4 सितंबर 2025 को शेयर बाजार में साफ दिखा। सरकार ने छोटी कारों और मोटरसाइकिलों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इस राहत से ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 3% से ज्यादा उछलकर 26,612.20 के स्तर पर पहुंच गया, जो 11 महीनों में सबसे ऊंचा स्तर है।
किन गाड़ियों पर सस्ती हुई GST दर
GST काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक,
1200 सीसी तक की इंजन क्षमता और 4000 मिमी लंबाई वाली पेट्रोल, CNG, LPG कारों पर
1500 सीसी तक इंजन और 4000 मिमी लंबाई वाली डीजल कारों पर
जीएसटी घटकर 18% हो गई है।
इससे Maruti Swift, Hyundai i10, Tata Punch जैसे मॉडल्स की कीमतों में 5-7% तक कमी आने की उम्मीद है।
शेयरों में उछाल
M\&M के शेयर 6.41% उछलकर ₹3495 पर पहुंचे।
Eicher Motors 2.66% की तेजी के साथ ₹6533.50 पर।
Apollo Tyres 2.25% उछलकर ₹496.55 पर।
Uno Minda 2.29% बढ़कर ₹1312.60 पर।
टाटा, हुंडई, बजाज और हीरो में भी तेजी
Tata Motors 1.24% उछलकर ₹700.75 पर।
Hyundai 1.06% बढ़कर ₹2541.30 पर।
Bajaj Auto 0.89% उछलकर ₹9197.55 पर।
Hero MotoCorp 1.29% की तेजी के साथ ₹5418 पर।
MRF 1.37% चढ़कर ₹1,52,500 पर पहुंच गया।
GST 2.0 के तहत टैक्स कटौती ने ऑटो सेक्टर को बड़ा बूस्ट दिया है। निवेशकों में ऑटो शेयरों को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है और आने वाले दिनों में इस सेक्टर में और तेजी देखने को मिल सकती है।