GST 2.0 से मिडिल क्लास को बड़ी राहत: इंश्योरेंस पर जीरो टैक्स, टू-व्हीलर और दवाइयां होंगी सस्ती

GST 2.0 में बड़े बदलाव किए गए हैं। रोजमर्रा की चीजों, दवाइयों, टू-व्हीलर्स और इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स घटाया गया है। जानें मिडिल क्लास को कितना फायदा होगा।

GST 2.0 benefits for middle class : जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को GST 2.0 के तहत बड़े बदलावों को मंजूरी दी। अब देशभर में 12% और 28% वाले स्लैब को खत्म कर दिया गया है और केवल 5% और 18% स्लैब लागू रहेंगे। इस फैसले का सीधा फायदा मिडिल क्लास को मिलेगा, क्योंकि रोजमर्रा की चीजें, गाड़ियां, दवाइयां और इंश्योरेंस अब काफी सस्ते हो जाएंगे।

नए रेट कब से लागू होंगे?

नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। हालांकि, तंबाकू उत्पादों पर पुराने टैक्स ही लागू रहेंगे और उनके लिए बाद में अलग से दरें तय की जाएंगी।

रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती

साबुन, शैंपू, टूथब्रश, शेविंग क्रीम, हेयर ऑयल और फेस पाउडर पर अब 18% की जगह 5% GST लगेगा।
रोटी और पराठे पर जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
बटर, घी, चीज, डेयरी स्प्रेड, नमकीन, भुजिया और मिक्सचर अब 5% स्लैब में आ गए हैं।

दवाइयों पर राहत

सभी दवाओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
33 जीवन रक्षक दवाएं अब टैक्स-फ्री हो गई हैं।
कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली कुछ दवाओं पर भी जीएसटी अब जीरो हो गया है।
मेडिकल और सर्जिकल डिवाइसेज़ पर टैक्स 12% से घटकर 5% रह गया है।

टू-व्हीलर और कारें

छोटी पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड कारों (1200cc, 4 मीटर तक) पर अब 18% GST लगेगा।
डीजल और डीजल हाइब्रिड कारों (1500cc तक, 4 मीटर तक) पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया गया है।
टू-व्हीलर्स (350cc तक) पर जीएसटी अब 18% होगा, जबकि पहले 28% लगता था।

इंश्योरेंस पर टैक्स फ्री

लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।
पहले इस पर 18% टैक्स लगता था।
इससे ज्यादा लोग अब सस्ती दरों पर बीमा ले सकेंगे।

कुल मिलाकर GST 2.0 benefits for middle class में यह सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है। इससे न केवल घरेलू बजट पर राहत मिलेगी बल्कि इंश्योरेंस और हेल्थकेयर को भी बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *