Varanasi। योग सप्ताह के अवसर पर शनिवार को नगर में एक भव्य YOG MARATHON का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य में योग के प्रति जागरूकता फैलाना, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना और योग को दैनिक जीवन का अंग बनाना रहा।

इस अवसर पर डॉ. दयालु ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण जीवनशैली है, जो शरीर, मन और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करती है। उन्होंने कहा कि योग से न सिर्फ शारीरिक रोगों से बचाव संभव है, बल्कि यह व्यक्ति को आत्मिक रूप से भी मजबूत बनाता है। मंत्री ने योग मैराथन को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर योग को हर गांव, हर घर और हर जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित योगाचार्यों के निर्देशन में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया। इस योग मैराथन में महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों की भारी भागीदारी रही, जिससे यह आयोजन जनसहभागिता का बेहतरीन उदाहरण बन गया।

मैराथन ने न सिर्फ वाराणसीवासियों को स्वास्थ्य और अनुशासन के प्रति सजग किया, बल्कि योग को दैनिक जीवन में अपनाने की दिशा में एक सार्थक संदेश भी दिया।