Goa nightclub fire : गोवा के अरपोरा में स्थित Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई। वायरल वीडियो में दिखा भयावह मंजर। CM प्रमोद सावंत ने सुरक्षा चूक पर कार्रवाई की बात कही। पूरी खबर पढ़ें।
अपडेट: 7 दिसंबर 2025, रविवार
स्थान: अरपोरा, उत्तर गोवा
Goa nightclub fire : गोवा के अरपोरा गांव में स्थित प्रसिद्ध नाइटक्लब ‘Birch by Romeo Lane’ में शनिवार देर रात एक सिलेंडर धमाके के कारण लगी भीषण आग ने 25 लोगों की जान ले ली। हादसे का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को आग व धुएं ने अपनी चपेट में लेते देखा जा सकता है।
Goa nightclub fire : कैसे हुआ हादसा — डीजीपी ने बताई वजह

गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि:
रात 12:04 बजे गैस सिलेंडर में धमाका हुआ
धमाके के तुरंत बाद आग फैलनी शुरू हुई
पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुँची
अब तक 23 शव बरामद, कुल मृतक संख्या 25
विस्तृत जांच जारी
डीजीपी के अनुसार, अंदर मौजूद अधिकतर लोग क्लब के कर्मचारी थे, न कि पर्यटक।
आग ने पूरी इमारत को किया राख — वायरल वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में दिख रहा है कि:
आग का दायरा बहुत तेजी से बढ़ा
कुछ ही मिनटों में धुआं पूरे क्लब में फैल गया
लोग बाहर से चीखें और सायरन की आवाजें सुन सकते हैं
आग के बाद नाइटक्लब की खिड़कियां, दरवाज़े और आंतरिक हिस्से पूरी तरह जलकर काले हो गए
Goa nightclub fire : CM प्रमोद सावंत पहुंचे मौके पर — सुरक्षा चूक की बात स्वीकार
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत स्वयं देर रात घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने मीडिया से कहा:

“यह घटना बेहद दुखद है। प्राथमिक जांच से पता चला है कि क्लब में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। ऐसी लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
उन्होंने यह भी पुष्टि की कि मृतकों में कोई पर्यटक शामिल नहीं है — सभी कर्मचारी थे।
Goa nightclub fire : सुरक्षा मानकों पर फिर उठे सवाल
गोवा जैसे पर्यटन राज्य में नाइटलाइफ़ बेहद लोकप्रिय है। ऐसे में इस हादसे ने सुरक्षा मानकों, इमरजेंसी निकास, अग्निशमन सिस्टम और रेगुलेटरी सख्ती को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।