GIDD का वाराणसी में शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा स्किल-डेवलपमेंट और प्लेसमेंट का अवसर

वाराणसी। पूरवांचल के युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार के नए रास्ते खोलते हुए Geodetic Institute of Design and Development (GIDD) का उद्घाटन शनिवार को चंदपुर–लोहता रोड स्थित विवेकानंद पुरम परिसर में हुआ।

GIDD

मुख्य अतिथि वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने फीता काटकर संस्थान का शुभारंभ किया और कहा कि यह पहल स्थानीय युवाओं को तकनीकी और व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।

GIDD

उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव, रोटरी नॉर्थ, व्यापारी नेटवर्क, बीएनआई, जेसीआई काशी, भारत विकास सिटी और वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संस्थान के निदेशक आर्किटेक्ट स्वाधीन वर्मा और आर्किटेक्ट रितिका श्रीवास्तव ने बताया कि GIDD का उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्री-रेलेवेंट प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, लाइव प्रोजेक्ट्स, गेस्ट लेक्चर्स और सॉफ्टवेयर-आधारित प्रशिक्षण के जरिए रोजगार-योग्य बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *