Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीबारी गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां युवक ने अपनी भतीजी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और खुद पर भी जानलेवा वार कर लिया। घटना में युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि आरोपी युवक को गंभीर हालत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के हरौली गांव निवासी सुनील चौहान (25) बचपन से ही देवरीबारी गांव में अपनी दादी के पास रह रहा था। शुक्रवार सुबह उसने अपनी रिश्ते में भतीजी लगने वाली मधु चौहान (23) पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसके बाद खुद पर भी वार कर लिया।
परिजनों ने आनन-फानन दोनों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मधु को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर हालत में सुनील को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
परिजनों और पुलिस का बयान
मृतका की दादी लीलावती देवी ने बताया कि सुनील बचपन से ही उनके पास पला-बढ़ा और वर्तमान में बीटीसी की पढ़ाई कर रहा था। घटना के समय घर के अन्य सदस्य खेत और बच्चे स्कूल गए हुए थे।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिलने की जानकारी सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।