ELON MUSK NEW POLITICAL PARTY, AMERICA : टेक्नोलॉजी जगत के दिग्गज और स्पेसएक्स-टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका में अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिकन पार्टी’ की घोषणा कर दी है। मस्क ने कहा है कि यह पार्टी रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दलों के भ्रष्टाचार और दोध्रुवीय राजनीति के खिलाफ एक विकल्प होगी। उन्होंने दो- दलीय व्यवस्था को चुनौती देने की बात भी कही है।
अमेरिका में जन्म नहीं होने से राष्ट्रपति बनने में रोड़ा
हालांकि इस घोषणा के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या एलन मस्क 2028 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं? लेकिन अमेरिकी संविधान के मुताबिक मस्क राष्ट्रपति की रेस में नहीं उतर सकते और इसका कारण है उनका जन्म अमेरिका में न होना।
अमेरिकी संविधान में यह है व्यवस्था
दरअसल अमेरिकी संविधान के अनुच्छेद 2 के तहत कोई भी व्यक्ति अमेरिका का राष्ट्रपति तभी बन सकता है जब वह “नेचुरल बॉर्न सिटिजन” यानी जन्म से अमेरिकी नागरिक हो, अमेरिका में जन्मा हो, और कम से कम 35 वर्ष का हो। एलन मस्क का जन्म 1971 में दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ था। उन्होंने बाद में कनाडा और फिर अमेरिका की नागरिकता ली।
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी का भी यही था आधार
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मस्क को अमेरिका से बाहर निकालने की धमकी भी इसी तथ्य के आधार पर सामने आई थी, जिसमें आरोप था कि मस्क ने छात्र वीजा पर अमेरिका आकर बिजनेस शुरू किया था, जो वीजा नियमों का उल्लंघन माना जाता है।
इस विवाद के बीच भले ही मस्क ने राजनीतिक पार्टी बना ली हो, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उनके दावेदारी की संवैधानिक राह पूरी तरह बंद है।एलन मस्क चाहे कितनी भी बड़ी राजनीतिक ताकत क्यों न बन जाएं, अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की उनकी संभावना शून्य है, जब तक संविधान में संशोधन नहीं होता।