Codeine Cough Syrup Mafia : ED ने कोडीन कफ सिरप माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम जायसवाल और उसके परिजनों की संपत्तियों पर छापेमारी की। दुबई में फरार शुभम के खिलाफ कोर्ट में भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई शुरू, कई जिलों में दर्ज हैं गंभीर मुकदमे।
Codeine Cough Syrup Mafia : कोडीन कफ सिरप माफिया पर ED का शिकंजा, शुभम जायसवाल के ठिकानों पर छापेमारी तेज
Codeine Cough Syrup Mafia : अरबों रुपये के कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में FIR दर्ज होने के बाद मंगलवार को लखनऊ से पहुंचीं ईडी की दो अलग-अलग टीमों ने आरोपी शुभम जायसवाल, उसके पिता भोला जायसवाल, और परिजनों की संपत्तियों पर दबिश डाली।
प्रहलाद घाट और सिगरा इलाके में पहुंची ED, घर बंद मिला तो चिपकाया नोटिस
आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट स्थित कायस्थ टोला में शुभम जायसवाल के घर पर ईडी टीम पहुंची, लेकिन मकान बाहर से बंद मिला। इसके बाद अधिकारियों ने घर पर आधिकारिक नोटिस चस्पा कर दिया।
दूसरी टीम ने सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग स्थित आवास पर भी छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, ईडी शुभम और उसके परिवार के नाम पर रजिस्टर्ड संपत्तियों, बैंक खातों, लेन-देन व बेनामी संपत्ति की जानकारी खंगाल रही है।

कार्रवाई का नेतृत्व ईडी के सहायक निदेशक प्रवीण कुमार कर रहे हैं।
शुभम जायसवाल को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू, दुबई में लोकेशन
कमिश्नरेट पुलिस भी आरोपी की तलाश में सक्रिय हो गई है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया:
शुभम को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया कोर्ट में भेज दी गई है
जांच में आरोपी की लोकेशन दुबई में होने की पुष्टि हुई
प्रत्यर्पण (Extradition) प्रक्रिया शुरू की जाएगी
गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं
शुभम पर NDPS एक्ट, फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और तस्करी से जुड़े कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
कई जिलों में फैला तस्करी नेटवर्क, पिता भोला पहले ही गिरफ्तार

शुभम जायसवाल के खिलाफ मुकदमे निम्न जिलों में दर्ज हैं—
वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर, गाजियाबाद, चंदौली।
कुछ दिन पहले ही उसके पिता भोला प्रसाद जायसवाल को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि शुभम इस समय दुबई में फरार है और वहीं से तस्करी नेटवर्क को संचालित कर रहा है।
क्या है कोडीन कफ सिरप तस्करी का खेल
कोडीन एक नियंत्रित नशीला पदार्थ है जिसका उपयोग मेडिकल जरूरत के लिए सीमित मात्रा में होता है। लेकिन तस्कर इसे—
अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में खरीदते हैं
इसे नशे के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में सप्लाई करते हैं
हर साल अरबों रुपये की अवैध कमाई होती है
शुभम जायसवाल का गिरोह इस नेटवर्क का बड़ा ऑपरेटर माना जाता है।