Durgakund Music Festival 2025 : 121 कलाकारों की प्रस्तुति, सात दिन मां दुर्गा का भव्य शृंगार

Durgakund Music Festival 2025 : काशी का प्रसिद्ध दुर्गाकुंड संगीत समारोह 2025 इस बार बेहद खास होने जा रहा है। 20 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस सात दिवसीय महोत्सव में देशभर के 121 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

इस दौरान पद्मभूषण पं. साजन मिश्र और पद्मश्री पं. रोनू मजूमदार समारोह के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पं. साजन मिश्र का शास्त्रीय गायन और रोनू मजूमदार की बांसुरी की स्वर लहरियां काशीवासियों को मंत्रमुग्ध करेंगी।

पहले दिन से होगा भव्य आगाज़

समारोह की शुरुआत 20 अगस्त को पं. जवाहर लाल की शहनाई से होगी। इसके बाद पं. साजन मिश्र और स्वरांश मिश्र का शास्त्रीय गायन श्रोताओं को भावविभोर करेगा। पहले दिन कुल 10 कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे।

सात दिनों का कार्यक्रम इस प्रकार

20 अगस्त : 10 कलाकारों की प्रस्तुति, मुख्य आकर्षण पं. साजन मिश्र
21 अगस्त : 12 कलाकार, पं. जयतीर्थ मेयुंडी समेत
22 अगस्त : पं. देवब्रत मिश्र की प्रस्तुति
23 अगस्त : अमलेश शुक्ल समेत 20 कलाकार
24 अगस्त : सांसद व गायक मनोज तिवारी मृदुल समेत 21 कलाकार
25 अगस्त : भरत शर्मा व्यास समेत 19 कलाकार
26 अगस्त : पुनीत जेठली समेत 31 कलाकारों की प्रस्तुति

मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार

संगीत समारोह के दौरान सातों दिन मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार भी किया जाएगा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और सांगीतिक रंगों से सराबोर रहेगा।

काशी का यह वार्षिक आयोजन भारतीय शास्त्रीय संगीत और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *