DU Admission 2025: डीयू के स्नातक प्रोग्राम में अभी भी हज़ारों सीटें खाली

DU UG Admission 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Programs) के लिए दाखिला प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है। इस साल बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं, खासकर आरक्षित वर्ग (Reserved Category) में। इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय ने स्पॉट राउंड (Spot Round) शुरू किया है।

कितने छात्रों को मिली सीट ?

इस राउंड में कुल 29,819 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 7,908 छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं। अब छात्रों को 29 अगस्त शाम 5 बजे तक सीट स्वीकार करनी होगी। जो छात्र समय पर स्वीकार नहीं करेंगे, उनका नाम दाखिला प्रक्रिया से हटा दिया जाएगा।

कब तक जमा करनी होगी फीस ?

जिन्हें सीट आवंटित हुई है, उन्हें 30 अगस्त शाम 5 बजे तक फीस का भुगतान करना होगा। समय पर फीस जमा न करने पर दाखिला स्वतः रद्द हो जाएगा।

किसे मिला मौका ?

इस राउंड में वही छात्र शामिल हुए जिन्हें जुलाई से 24 अगस्त तक किसी भी कॉलेज/कोर्स में प्रवेश नहीं मिला।
पहले से दाखिला पा चुके छात्रों को इसमें शामिल नहीं किया गया।
सीटों का आवंटन छात्रों की प्राथमिकता और उपलब्ध सीटों के आधार पर किया गया है।

डैशबोर्ड फ्रीज मोड में

डीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस राउंड के बाद छात्रों को अपग्रेड का विकल्प नहीं मिलेगा और न ही वे दाखिला वापस ले सकेंगे। पहले से दाखिला पा चुके छात्रों का डैशबोर्ड फ्रीज मोड पर चला जाएगा।

क्यों रह गईं सीटें खाली ?

विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल कई वजहों से सीटें खाली रह गईं—

कई छात्रों ने विदेशी विश्वविद्यालयों और निजी कॉलेजों का रुख किया।
कुछ ने अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों को प्राथमिकता दी।
आरक्षित वर्ग की सीटें इसलिए खाली रह गईं क्योंकि पर्याप्त आवेदन नहीं मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *