Varanasi ROB Inspection : वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कज्जाकपुरा आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को शेष कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सर्नाथ स्थित बरैपुर जल शोधन संयंत्र का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने पानी की आपूर्ति और शोधन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए।
Varanasi ROB Inspection : वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रविवार को कज्जाकपुरा रेलवे उपरगामी सेतु (ROB) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति की जानकारी ली और समयबद्ध तरीके से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

राज्य सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक ने जिलाधिकारी को नक्शे के माध्यम से प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 99.50% कार्य पूरा हो चुका है और केवल स्टील गर्डर से जुड़े कुछ कार्य प्रगति पर हैं।
Varanasi ROB Inspection : एक सप्ताह में सभी लंबित कार्य पूरे करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लोगों के सुचारू आवागमन को ध्यान में रखते हुए—

अंडरपास के कंक्रीट कार्य
सफाई से जुड़े कार्य
स्टील गर्डर से संबंधित शेष कार्य
एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लिए जाएं।
साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि एक दिसंबर से सेतु पर आवागमन शुरू करा दिया जाए, ताकि स्थानीय नागरिकों को राहत मिल सके।

Varanasi ROB Inspection : जल शोधन संयंत्र बरईपुर, सारनाथ का भी निरीक्षण
Varanasi ROB Inspection : निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बरईपुर, सारनाथ स्थित जल शोधन संयंत्र का भी जायज़ा लिया। उन्होंने संयंत्र में जल शोधन की प्रक्रियाओं को विस्तार से देखा और बेहतर संचालन व स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस दौरान पीएम सेतु निगम, जीएम जलकल समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।