Voter Revision Drive Varanasi : विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य व 103 वर्षीय मतदाता से की मुलाकात

Voter Revision Drive Varanasi : वाराणसी के डीएम सत्येंद्र कुमार ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य और 103 वर्षीय मतदाता राधिका त्रिपाठी से मुलाकात की। डीएम ने दोनों को पुनरीक्षण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें नामांकन/भोक्ता पर्चे (एन्यूमरेशन फॉर्म) भी सौंपे।

Voter Revision Drive Varanasi : वाराणसी में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जिलाधिकारी ने पद्मश्री सम्मानित शास्त्रीय गायक और 103 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता से की मुलाकात

Voter Revision Drive Varanasi : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में आगामी चुनावों की तैयारियों को सुचारू और सटीक बनाने हेतु जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जनपद के दो प्रमुख और वरिष्ठ मतदाताओं से मुलाकात कर अभियान की जानकारी दी और उन्हें गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया।

Voter Revision Drive Varanasi : पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य से मुलाकात

जिलाधिकारी सबसे पहले भदैनी स्थित आवास पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने पद्मश्री सम्मानित हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक डॉ. राजेश्वर आचार्य से भेंट की।
डीएम ने आचार्य जी से कुशलक्षेम पूछा और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के मुख्य बिंदुओं—मतदाता सूची का शुद्धिकरण, त्रुटियों का सुधार, नए मतदाताओं का नाम जोड़ना आदि—की विस्तृत जानकारी दी।

मौके पर उन्हें गणना प्रपत्र (Enumeration Form) प्रदान किया गया और इसे भरने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रपत्र को सही तरह भरवाकर समय पर एकत्रित करें।

Voter Revision Drive Varanasi : सबसे बुजुर्ग मतदाता राधिका त्रिपाठी के घर पहुंचे डीएम

इसके बाद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार औरंगाबाद क्षेत्र में रहने वाली 103 वर्षीय महिला मतदाता राधिका त्रिपाठी के घर पहुंचे।
डीएम ने उनसे संवाद किया, उनकी उम्र और सेवा अवधि की सराहना की तथा मतदाता सूची के अद्यतन में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
यहाँ भी उन्हें गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया गया और भरने के निर्देश दिए गए।

Voter Revision Drive Varanasi : अधिकारियों को विशेष निर्देश

जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के AERO और BLO को निर्देश दिए कि—

दोनों वरिष्ठ मतदाताओं के गणना प्रपत्र को सही तरह से भरवाएँ
घर से प्रपत्र एकत्रित कर समय पर जमा करें
यह सुनिश्चित करें कि वरिष्ठ नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो

मौके पर एईआरओ, बीएलओ और निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *