Dalmandi illegal construction notice : दालमंडी में बिना नक्शे वाले 12 मकानों को नोटिस, 3 दिन में खाली करने का अल्टीमेटम

Dalmandi illegal construction notice : वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के तहत बिना नक्शे वाले 12 मकानों को विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। मकान मालिकों को तीन दिन में घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

Dalmandi illegal construction notice : दालमंडी (Dalmandi) क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत बिना नक्शे के बने मकानों पर प्रशासन की सख्ती शुरू हो गई है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने ऐसे 12 भवनों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।

प्राधिकरण की टीम ने क्षेत्र (Dalmandi) का सर्वे कर यह पाया कि ये मकान बिना स्वीकृत नक्शे के बनाए गए हैं और सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं। ऐसे में इन इमारतों को अवैध निर्माण की श्रेणी में रखते हुए नोटिस जारी की गई है।

अवैध निर्माण पर नहीं मिलेगा मुआवजा

विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी ने बताया कि जिन भवनों का नक्शा पास नहीं है, उन्हें किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया जाएगा। ये भवन नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए हैं।

“बिना नक्शे वाले 12 भवनों को नोटिस दी गई है। मकान स्वामियों को तीन दिनों के भीतर भवन खाली करने का निर्देश दिया गया है। समयसीमा पूरी होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।”
— जोनल अधिकारी, वाराणसी विकास प्राधिकरण

प्रशासन की सख्ती और पुलिस की तैनाती

सड़क चौड़ीकरण के कार्य को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है ताकि किसी भी तरह की अराजकता या विरोध की स्थिति न बने।
स्थानीय लोगों से प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। वहीं अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

स्थानीय निवासियों में चिंता

प्राधिकरण की इस कार्रवाई से दालमंडी (Dalmandi) के स्थानीय निवासियों में हलचल मच गई है। कई लोग नोटिस मिलने के बाद अपने मकानों को खाली करने या वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुट गए हैं। कुछ लोगों ने प्रशासन से पुनर्विचार की मांग भी की है।

प्रमुख बिंदु

दालमंडी (Dalmandi) में सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत कार्रवाई।
12 मकान बिना स्वीकृत नक्शे के पाए गए।
मकान मालिकों को तीन दिन की मोहलत दी गई।
मुआवजा नहीं मिलेगा, तय समय में खाली न करने पर होगी कार्रवाई।
क्षेत्र में पुलिस की सख्त निगरानी और शांति बनाए रखने की अपील।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *