ColdRif Cough Syrup Deaths : कफ सिरप बना बच्चों की मौत का कारण- जानें किन राज्यों में मचा हड़कंप

मुख्य बातें

कोल्ड्रिफ Cough Syrup पीने से अब तक 20 से ज्यादा बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश और राजस्थान में सबसे ज्यादा मामले
कई राज्यों में सिरप की बिक्री पर बैन, जांच के आदेश जारी
डायएथिलीन ग्लायकॉल नामक जहरीले केमिकल से बिगड़ी बच्चों की तबीयत

कफ सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला

ColdRif Cough Syrup Deaths : कफ सिरप बना बच्चों की मौत का कारण- अब तक 20 से ज्यादा मासूमों की गई जान, जानें किन राज्यों में मचा हड़कंप
भारत के कई राज्यों में कोल्ड्रिफ (ColdRif) Cough Syrup बच्चों की जान का कारण बन गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 20 से ज्यादा मासूमों की मौत इस सिरप के सेवन के बाद हुई है।

सबसे पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश से इस Cough Syrup के कारण हुई मौतों की जानकारी सामने आई थी। छोटे बच्चों में सिरप पीने के बाद किडनी फेल होने के मामले तेजी से बढ़ने लगे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकारें अलर्ट हो गईं।

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के अनुसार, छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में 7 सितंबर से अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है।
इनमें से 17 मौतें अकेले छिंदवाड़ा जिले में हुई हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 4 नए केस भी सामने आए हैं।
राजस्थान में भी 3 बच्चों की जान इसी Cough Syrup के सेवन के बाद चली गई है।

किन राज्यों में फैला खौफ

कफ सिरप से हुई मौतों के बाद देशभर में चिंता का माहौल है।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो Cough Syrup के सैंपल की जांच जारी है।
केरल, तमिलनाडु और पंजाब ने ColdRif कफ सिरप की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
कंपनी के सभी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की जांच शुरू हो गई है और बाजार से स्टॉक हटाने के आदेश दिए गए हैं।

Cough Syrup में मौजूद जहर: डायएथिलीन ग्लायकॉल

एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लायकॉल (Diethylene Glycol) नामक बेहद खतरनाक केमिकल पाया गया है।
यह वही रासायनिक पदार्थ है जो पेंट इंडस्ट्री में उपयोग किया जाता है।
इसके सेवन से बच्चे पहले उल्टी, दस्त और पेशाब बंद होने की शिकायत करते हैं और कुछ ही दिनों में किडनी फेल होने से मौत हो जाती है।

सरकार का एक्शन

सरकार ने इस मामले में कंपनी और उसके सभी प्लांट्स की जांच के आदेश दिए हैं।
सभी राज्यों को निर्देश दिया गया है कि:

कोल्ड्रिफ Cough Syrup की बिक्री रोकें
बाजार में मौजूद सभी स्टॉक हटवाएं
सिरप के सैंपल की लेबोरेटरी जांच कराएं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *