CM Yogi in Balarampur : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त संदेश
CM Yogi in Balarampur : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलरामपुर में विकास और कानून व्यवस्था दोनों पर दो टूक संदेश दिया। उन्होंने 825 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने दंगाइयों और अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिसे जहन्नुम जाना है, वह गजवा-ए-हिंद के नाम पर अराजकता फैलाने का प्रयास करे।”
गजवा-ए-हिंद पर सीएम का सख्त रुख
सीएम योगी ने कहा कि हिंदुस्तान की धरती पर गजवा-ए-हिंद नहीं होगा। भारत सदैव महापुरुषों के आदर्शों और बलिदानों से संचालित रहेगा। उन्होंने कहा कि गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वाले जहन्नुम जाने का रास्ता चुन रहे हैं।
छांगुर बाबा प्रकरण का जिक्र
योगी ने जलालुद्दीन उर्फ़ छांगुर बाबा का उदाहरण देते हुए कहा कि उसने समाज को धोखा दिया, लेकिन अंततः उसके पाप का घड़ा भर गया। ऐसे ही राष्ट्रविरोधी तत्वों को चेतावनी दी गई कि वे भी उसी अंजाम को प्राप्त होंगे।
“लातों के भूत बातों से नहीं मानते”
सीएम ने कहा कि कुछ लोग बच्चों के हाथों में कलम-किताब के बजाय “आई लव मोहम्मद” जैसे पोस्टर पकड़ाकर समाज में अराजकता फैला रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें “जहन्नुम का टिकट” मिल जाएगा।
दंगाइयों को चेतावनी: “बरेली जैसा हाल होगा”
योगी ने दंगाइयों से कहा कि जब भी दुस्साहस करोगे, वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए थे।” उन्होंने समाज से अपील की कि लव जिहाद, धर्मांतरण, गो-तस्करी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
विकास परियोजनाओं की सौगात
825 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण
देवीपाटन मंडल को जल्द मिलेगा स्पोर्ट्स कॉलेज
बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन
थारू म्यूजियम और आईटीआई, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ
बलरामपुर का महत्व
सीएम ने बलरामपुर को अटल बिहारी वाजपेयी और नानाजी देशमुख की कर्मभूमि बताया। उन्होंने कहा कि पहली बार अटल जी बलरामपुर से ही सांसद बने थे, इसलिए यहां मेडिकल कॉलेज उनके नाम पर संचालित किया जाएगा।
लाभार्थियों को योजनाओं का वितरण
सीएम योगी ने कई लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया—
पंचायत कल्याण कोष योजना: 10 लाख का चेक
सीएम युवा उद्यमी योजना: 2.33 लाख
एनआरएलएम: 1.30 लाख
पीएम स्वनिधि: 50 हजार
आपदा राहत कोष: 4 लाख
स्वामित्व योजना: घरौनी प्रपत्र
आवास योजना: घर की चाबी
विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना: टैबलेट और आयुष्मान कार्ड
नागरिकों से आह्वान
सीएम ने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से “समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल” पर सुझाव देने का आह्वान किया।