Bhadohi Carpet Fair 2025 : भदोही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया चौथे अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन

Bhadohi Carpet Fair 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ज्ञानपुर स्थित मेगा मार्ट परिसर में आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय (Carpet Fair) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने निर्यातकों, उद्यमियों और व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। सीएम ने आश्वासन दिया कि भदोही की कालीन नगरी के विकास के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री तय समय से लगभग 20 मिनट देरी से कार्यक्रम स्थल पहुंचे। Carpet Fair आयोजन स्थल से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सीएम के कार्यक्रम के लिए 1200 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। केवल चिन्हित लोगों को ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की अनुमति दी गई।

अमेरिकी टैरिफ संकट पर बोले सीएम — “वैकल्पिक रास्ते तलाश रही है सरकार”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ (US Tariff) से उत्पन्न परिस्थितियों से निर्यातक प्रभावित हुए हैं, लेकिन प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर इस संकट से उबरने के लिए नए वैकल्पिक रास्ते तलाश रही हैं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार यूएई और यूके सहित कई देशों के साथ Free Trade Agreement (FTA) पर काम कर रही है, जिससे उद्योग जगत को नए अवसर मिलेंगे।

हालांकि, निर्यातकों की अपेक्षा के विपरीत मुख्यमंत्री ने किसी भी तरह के बेल आउट पैकेज की घोषणा नहीं की, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस उद्योग को राहत देने के लिए कई स्तरों पर काम कर रही है।

कार्पेट उद्योग को मिल रहा नया प्लेटफॉर्म

मुख्यमंत्री ने कहा कि भदोही का हैंडमेड कारपेट (Handmade Carpet) उद्योग न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश की पहचान है। लाखों लोगों को रोजगार देने वाले इस उद्योग के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
उन्होंने बताया कि ओडीओपी (ODOP) योजना में कालीन उद्योग को शामिल कर यहां के बुनकरों और कारीगरों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

“जीएसटी दरों में कटौती से उद्योग को सीधा फायदा मिला है। पहले 12 से 18 फीसदी स्लैब में आने वाले रॉ मैटीरियल पर अब सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी है,”
— सीएम योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भदोही में कार्पेट एक्सपो मार्ट की स्थापना कर एक ऐसा मंच तैयार किया है, जिससे स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचने में मदद मिली है।

भदोही से 88 देशों तक पहुंचा कालीन उद्योग

सीएम ने कहा कि 11 वर्ष पहले भदोही का कालीन उद्योग बंदी के कगार पर था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस उद्योग ने नई ऊर्जा हासिल की है।
पहले Carpet Fair में जहां विदेशी खरीदारों की संख्या बहुत कम थी, आज 88 देशों से 300 से अधिक विदेशी खरीदार यहां आ रहे हैं।

“यह इस बात का प्रमाण है कि भदोही के कालीनों की ग्लोबल मार्केट में कितनी अधिक मांग है,”
— योगी आदित्यनाथ

काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय को मिलेगा विश्वविद्यालय का दर्जा

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय को जल्द ही विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया – यूपी का निर्यात हुआ दोगुना

सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 में जब ओडीओपी योजना (One District One Product) शुरू की गई थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि उत्तर प्रदेश दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात करेगा।
आज यह संभव हो पाया है क्योंकि प्रदेश के हर जिले के पारंपरिक उद्योगों — जैसे भदोही के कालीन, मुरादाबाद के पीतल, फिरोजाबाद का ग्लास, और वाराणसी का सिल्क — को वैश्विक पहचान मिली है।

भदोही में आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय Carpet Fair ने साबित किया कि उत्तर प्रदेश अब ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट हब की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों को नई पहचान मिल रही है, और निर्यातकों में भविष्य के लिए नई उम्मीद जगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *